मणिपुर कांग्रेस ने वक्फ बिल को करार दिया असंवैधानिक, कहा- ये अल्पसंख्यक समुदाय की संपत्ति को छीनने का काम करेगा

Edited By Harman Kaur,Updated: 07 Apr, 2025 01:32 PM

manipur congress termed the waqf bill as unconstitutional

मणिपुर कांग्रेस ने वक्फ संशोधन अधिनियम, 2025 को असंवैधानिक बताते हुए कहा है कि पार्टी इस कानून का विरोध करने के लिए देश के अल्पसंख्यकों के साथ खड़ी रहेगी। वक्फ (संशोधन) विधेयक को संसद के दोनों सदनों में लंबी बहस के बाद बृहस्पतिवार रात को लोकसभा और...

नेशनल डेस्क: मणिपुर कांग्रेस ने वक्फ संशोधन अधिनियम, 2025 को असंवैधानिक बताते हुए कहा है कि पार्टी इस कानून का विरोध करने के लिए देश के अल्पसंख्यकों के साथ खड़ी रहेगी। वक्फ (संशोधन) विधेयक को संसद के दोनों सदनों में लंबी बहस के बाद बृहस्पतिवार रात को लोकसभा और शुक्रवार तड़के राज्यसभा द्वारा पारित किया गया। इस विधेयक को भारत के राष्ट्रपति ने भी मंजूरी दे दी है।
 

मणिपुर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष केशम मेघचंद्र ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, "मैं मणिपुर प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से नरेंद्र मोदी सरकार के वक्फ (संशोधन) अधिनियम पर कड़ी आपत्ति जताता हूं, जिसे हाल ही में संसद में पारित किया गया और भारत के राष्ट्रपति ने भी इसे मंजूरी दी।"

उन्होंने सोमवार को कहा, "मुझे लगता है कि मोदी सरकार का वक्फ (संशोधन) अधिनियम असंवैधानिक है और यह संविधान के अनुच्छेद 25 (धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार) को कमजोर करता है।" मेघचंद्र ने आरोप लगाया कि यह कानून व्यक्तिगत कानूनों को राज्य के नियंत्रण में लाने का प्रयास है।

उन्होंने कहा, "मैं देश के अल्पसंख्यक भाइयों और बहनों के साथ इस असंवैधानिक कानून का विरोध करता हूं, जो अल्पसंख्यक समुदाय की संपत्ति को छीनने का काम करेगा। हम और हमारी कांग्रेस पार्टी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) और भारतीय जनता पार्टी (भा.ज.पा.) के इस विभाजनकारी एजेंडे का विरोध करेंगे।"

 

Let's Play Games

Game 1
Game 2
Game 3
Game 4
Game 5
Game 6
Game 7
Game 8

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!