सुबह-सुबह भूकंप के झटकों से दहला Manipur, दहशत में आकर घरों से बाहर निकले लोग, जानें कितनी रही तीव्रता?

Edited By Rohini Oberoi,Updated: 19 Mar, 2025 09:16 AM

manipur was shaken by the tremors of the earthquake early in the morning

दुनिया के विभिन्न हिस्सों में भूकंप की घटनाएं बढ़ी हैं। भारत के कई राज्यों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। अब 19 मार्च यानि कि आज सुबह मणिपुर के चंदेल जिले में भूकंप के झटके महसूस किए गए।

नेशनल डेस्क। दुनिया के विभिन्न हिस्सों में भूकंप की घटनाएं बढ़ी हैं। भारत के कई राज्यों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। अब 19 मार्च यानि कि आज सुबह मणिपुर के चंदेल जिले में भूकंप के झटके महसूस किए गए।

भूकंप की जानकारी

मणिपुर के चंदेल जिले में आज सुबह 3 बजकर 40 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस हुए। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.1 मापी गई है। भूकंप का केंद्र धरती की सतह से 10 किलोमीटर नीचे था।

नुकसान की कोई खबर नहीं

भूकंप के झटकों से अब तक किसी भी तरह के नुकसान की जानकारी नहीं मिली है। जब सुबह 3:40 बजे भूकंप आया तो लोग अपने घरों में गहरी नींद में थे लेकिन अचानक धरती हिली और लोगों की नींद खुल गई। इस कारण कुछ देर के लिए लोग दहशत में आकर अपने घरों से बाहर निकल आए।

 

यह भी पढ़ें: Sunita Williams जैसे क्रू-मेंबर्स पर NASA करता है भारी खर्च, यहां जानें खाने से लेकर जिम और मेडिकल किट तक का पूरा हिसाब

 

भूकंप क्यों आते हैं?

भूकंप तब होते हैं जब पृथ्वी की टेक्टोनिक प्लेटें अचानक एक-दूसरे से खिसक जाती हैं। इसके कारण पृथ्वी के अंदर जमा ऊर्जा बाहर निकलती है और भूकंपीय तरंगों के रूप में महसूस होती है। ये प्लेटें पृथ्वी की सतह के नीचे एक अर्ध-तरल परत पर स्थित होती हैं और वे धीरे-धीरे चलती रहती हैं। कभी-कभी ये प्लेटें एक-दूसरे से टकराती हैं अलग हो जाती हैं या एक-दूसरे के खिलाफ खिसकती हैं जिससे जमीन हिलती है और भूकंप आता है।

भूकंप के कारणों के तीन मुख्य प्रकार होते हैं:

➤ अभिसारी सीमाएं: इसमें प्लेटें एक-दूसरे से टकराती हैं और एक दूसरे के नीचे चली जाती हैं।
➤ अपसारी सीमा: इसमें प्लेटें एक-दूसरे से अलग हो जाती हैं और मैग्मा ऊपर आकर नई सतह बनाता है।
➤ क्षैतिज सीमाएं: इसमें प्लेटें एक-दूसरे से क्षैतिज रूप से खिसकती हैं जिससे घर्षण और तनाव पैदा होता है जो बाद में भूकंप का कारण बनता है।

इसके अलावा ज्वालामुखी गतिविधि भी कभी-कभी भूकंप को उत्पन्न कर सकती है क्योंकि पृथ्वी के अंदर मैग्मा की गतिविधि से भी भूकंप उत्पन्न हो सकते हैं। फिलहाल मणिपुर के चंदेल में आए भूकंप के झटके से अब तक किसी भी प्रकार के नुकसान की सूचना नहीं मिली है लेकिन भूकंप के कारण लोगों में दहशत जरूर फैल गई। 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!