Edited By Parveen Kumar,Updated: 09 Aug, 2024 07:29 PM
दिल्ली के पूर्व उप-मुख्यमंत्री, जो पिछले 17 महीनों से आबकारी नीति के मामले में जेल में बंद थे, को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। सर्वोच्च न्यायालय ने उन्हें आबकारी मामले में जमानत प्रदान कर दी है।
नेशनल डेस्क : दिल्ली के पूर्व उप-मुख्यमंत्री, जो पिछले 17 महीनों से आबकारी नीति के मामले में जेल में बंद थे। सिसोदिया को आज सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें आबकारी मामले में जमानत प्रदान कर दी है। गौरतलब है कि तीन दिन पहले ही सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में अपना निर्णय सुरक्षित रख लिया था।
सुप्रीम कोर्ट ने आज अपना निर्णय सुनाते हुए टिप्पणी की कि जमानत के मामले में उच्च न्यायालय और ट्रायल कोर्ट ने बहुत ही सतर्कता बरती है। कोर्ट ने स्पष्ट किया कि सजा के रूप में जमानत से इंकार नहीं किया जा सकता। अदालत ने यह भी कहा कि अब यह समय आ गया है कि न्यायालयों को समझना चाहिए कि जमानत एक सामान्य स्थिति है, जबकि जेल एक अपवाद है।