mahakumb

मनमोहन सिंह को ‘जीरो बैलेंस' खातों के बारे में नहीं पता था, पर ‘चायवाला' को पता था: CM मोहन यादव

Edited By Pardeep,Updated: 20 Dec, 2024 11:00 PM

manmohan singh did not know about  zero balance  accounts but  chaiwala  did

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने शुक्रवार को ‘जीरो बैलेंस' बैंक खातों को लेकर पूर्व प्रधानमंत्री और प्रसिद्ध अर्थशास्त्री डॉ. मनमोहन सिंह पर कटाक्ष किया।

नेशनल डेस्कः मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने शुक्रवार को ‘जीरो बैलेंस' बैंक खातों को लेकर पूर्व प्रधानमंत्री और प्रसिद्ध अर्थशास्त्री डॉ. मनमोहन सिंह पर कटाक्ष किया। मप्र आईएएस एसोसिएशन के ‘सिविल सर्विस मीट-2024' का उद्घाटन करते हुए यादव ने कहा कि आरबीआई (भारतीय रिजर्व बैंक) गवर्नर, केंद्रीय वित्त मंत्री और प्रधानमंत्री के रूप में अपने शानदार करियर के साथ-साथ कई शैक्षणिक डिग्री के बावजूद मनमोहन सिंह को इस बात की जानकारी नहीं थी कि ‘जीरो बैलेंस' के साथ बैंक खाते खोले जा सकते हैं। 

उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘लेकिन एक चायवाला इसके बारे में जानता था।'' केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री जन धन योजना (पीएमजेडीवाई) को दुनिया की सबसे बड़ी वित्तीय समावेशन पहल के रूप में बताया जाता है, और यह देश के हर वयस्क के लिए जीरो-बैलेंस खाता प्रदान करती है। इस योजना को 28 अगस्त, 2014 को शुरू किया गया था। अगस्त 2024 तक पीएमजेडीवाई के तहत 53.14 करोड़ बैंक खाते हैं। यादव ने कहा कि व्यवस्था को चलाने में विधायिका, न्यायपालिका और कार्यपालिका की अलग-अलग जिम्मेदारियां हैं और सभी ने लोकतंत्र को बनाए रखने में अपनी विशेषज्ञता का योगदान दिया है। 

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘निर्णय लेना या कोई विचार देना आसान है, लेकिन बड़े पैमाने पर उसका क्रियान्वयन चुनौतीपूर्ण है। निर्णयों को लागू करने में भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के अधिकारियों की दक्षता सराहनीय है।''

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!