Edited By Parveen Kumar,Updated: 08 Jan, 2025 05:31 PM
पंजाब को नशा मुक्त बनाने के सपने को पूरा करने के लिए भगवंत मान की सरकार द्वारा बड़े कदम उठाए जा रहे हैं। इसके तहत पंजाब सरकार न सिर्फ बड़े-बड़े नशे के सौदागरों को जेलों में डाल रही है, बल्कि छोटी-बड़ी मछलियों को जड़ से खत्म करने के लिए सख्त कदम उठा...
नेशनल डेस्क : पंजाब को नशा मुक्त बनाने के सपने को पूरा करने के लिए भगवंत मान की सरकार द्वारा बड़े कदम उठाए जा रहे हैं। इसके तहत पंजाब सरकार न सिर्फ बड़े-बड़े नशे के सौदागरों को जेलों में डाल रही है, बल्कि छोटी-बड़ी मछलियों को जड़ से खत्म करने के लिए सख्त कदम उठा रही है।
पंजाब सरकार नशे के खिलाफ नई नीति लाने जा रही है, जिसके लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। नशे को खत्म करने के लिए सरकार की ओर से एंटी ड्रग हेल्पलाइन और व्हाट्सएप चैटबॉट भी जारी किए गए हैं।
'आप' पंजाब सरकार द्वारा जारी किए गए नंबर 9779-100-200 पर दवा विक्रेताओं की शिकायत कर सकते हैं, जिस पर पुलिस द्वारा तुरंत कार्रवाई की जाएगी। पंजाब सरकार की ओर से जारी इस नंबर के जरिए अब तक सैकड़ों आरोपियों को जेल भेजा जा चुका है। यहां बड़ी बात यह है कि अगर कोई इस नंबर पर शिकायत करता है तो उसकी पहचान पूरी तरह से गोपनीय रखी जाती है।