पंजाबियों की सुरक्षा के लिए मान सरकार की पहल, लगाए जाएंगे CCTV कैमरे

Edited By Rohini,Updated: 08 Jan, 2025 04:55 PM

mann government initiative cctv cameras will be installed at various places

आम जनता को सुरक्षित माहौल उपलब्ध कराना किसी भी सरकार का प्राथमिक कर्तव्य होता है। मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली राज्य सरकार पहले दिन से ही इस दिशा में विशेष ध्यान दे रही है। मान सरकार द्वारा इस दिशा में कई तरह की पहल की जा रही है। इसी...

नेशनल डेस्क। आम जनता को सुरक्षित माहौल उपलब्ध कराना किसी भी सरकार का प्राथमिक कर्तव्य होता है। मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली राज्य सरकार पहले दिन से ही इस दिशा में विशेष ध्यान दे रही है। मान सरकार द्वारा इस दिशा में कई तरह की पहल की जा रही है। इसी के तहत सरकार ने राज्य में विभिन्न स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने का निर्णय लिया है।

PunjabKesari

यह भी पढ़ें: केरल उत्सव में बेकाबू हुआ हाथी, लोगों को पटक-पटककर फेंका, देखें हैरान कर देने वाला VIDEO

 

पंजाब सरकार ने राज्य की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए सार्वजनिक स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने शुरू कर दिए हैं। इसके लिए सरकार की ओर से अब तक 19 करोड़ से ज्यादा की मंजूरी दी जा चुकी है। वहीं सरकार इस योजना के तहत सीमावर्ती इलाकों पर भी विशेष ध्यान दे रही है। अब तक सीमा क्षेत्र में 585 स्थानों पर 2127 कैमरे लगाए जा चुके हैं। सरकार के इस कदम की लोगों द्वारा काफी सराहना की भी जा रही है।

यह भी पढ़ें: Hello...युवती की सुरीली आवाज में छुपा धोखा: Cyber Fraud में फंसे शिक्षक और ठग लिए 1.55 लाख

 

इन कैमरों के जरिए न सिर्फ आरोपियों पर पैनी नजर रखकर किसी भी घटना का समय पर पता लगाया जा सकता है बल्कि मुख्य स्थानों पर लगे कैमरों के जरिए पुलिस उस पर बारीकी से नजर भी रख सकती है। वहीं किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि पर समय रहते एक्शन लेकर किसी भी अप्रिय घटना को रोकने का भी प्रयास किया जाएगा। इसलिए सरकार की ओर से लगातार कंट्रोल रूम स्थापित किये जा रहे हैं। जहां एक अलग टीम इन कैमरों के जरिए हर जगह पर नजर रखेगी। यह प्रयास राज्य में अपराध पर अंकुश लगाने में काफी कारगर साबित होगा।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!