पंजाब को हरा-भरा बनाने के लिए मान सरकार उठा रही बड़े कदम

Edited By Parminder Kaur,Updated: 01 Dec, 2024 02:52 PM

mann government is taking big steps to make punjab green

पंजाब को फिर से रंगला पंजाब और हरियाली से भरपूर बनाने के लिए मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की सरकार ने कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। मुख्यमंत्री ने वातावरण को साफ और स्वच्छ बनाने के लिए लोगों से अपील की है कि वे गांव की गलियों, ट्यूबवेलों और अन्य स्थानों...

नेशनल डेस्क. पंजाब को फिर से रंगला पंजाब और हरियाली से भरपूर बनाने के लिए मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की सरकार ने कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। मुख्यमंत्री ने वातावरण को साफ और स्वच्छ बनाने के लिए लोगों से अपील की है कि वे गांव की गलियों, ट्यूबवेलों और अन्य स्थानों पर अधिक से अधिक पेड़ लगाएं, ताकि राज्य में हरियाली बढ़े और वातावरण प्रदूषण को कम किया जा सके।

PunjabKesari

मुख्यमंत्री ने कहा कि आजकल का समय ऐसा है, जब पेड़ लगाना और उनकी देखभाल करना बहुत ज़रूरी है। पहले के मुकाबले अब 6-6 फीट लंबे पेड़ लगाए जा रहे हैं, जिनका बढ़ना सुनिश्चित है। इससे पहले कई बार छोटे पेड़ जानवरों के द्वारा खा लिए जाते थे, लेकिन अब इस समस्या को हल किया गया है। मुख्यमंत्री ने मनरेगा योजना के तहत संगरूर जिले में 1 करोड़ 62 लाख रुपए की लागत से 3 लाख 20 हजार 1317 पौधे लगाए हैं। इस पहल से न केवल प्रदूषण पर काबू पाया जाएगा, बल्कि पंजाब में हरियाली भी बढ़ेगी।

PunjabKesari

2030 तक जंगलों का क्षेत्र बढ़ाने का लक्ष्य

मुख्यमंत्री भगवंत मान की सरकार 2030 तक पंजाब के कुल क्षेत्रफल का 7.5 प्रतिशत हिस्सा जंगलों और पेड़ों के लिए आरक्षित करने के लिए दृढ़ संकल्पित है। इसके तहत सरकार जापान की को-ऑपरेशन एजेंसी के साथ मिलकर एक प्रोजेक्ट तैयार करेगी। इस प्रोजेक्ट के द्वारा राज्य के जंगलों और हरियाली वाले क्षेत्रों का विस्तार किया जाएगा। वहीं मुख्यमंत्री ने इस पहल को लोगों की भागीदारी से सफल बनाने की अपील की है और कहा कि इस मुहिम को लहर की तरह फैलाया जाएगा, ताकि अधिक से अधिक लोग इस आंदोलन में शामिल हो सकें।

PunjabKesari

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!