'कई बच्चों को बचाया, लेकिन 10 जल गए, उनमें से एक मेरा बेटा भी था', आपबीती सुनाते फूट-फूटकर रोया बेबस पिता

Edited By rajesh kumar,Updated: 16 Nov, 2024 08:29 PM

many children saved but 10 were burnt father losing his son jhansi fire

उत्तर प्रदेश के झांसी स्थित मेडिकल कॉलेज के बच्चों के वार्ड के बाहर याकूम मंसूरी शुक्रवार रात फुटपाथ पर सो रहे थे, तभी नवजात शिशु गहन चिकित्सा इकाई में आग लग गयी। वह खिड़की तोड़कर अंदर घुसे और कुछ नवजात शिशुओं को बचाने में सफल रहे, लेकिन अपनी दो...

नेशनल डेस्क: उत्तर प्रदेश के झांसी स्थित मेडिकल कॉलेज के बच्चों के वार्ड के बाहर याकूम मंसूरी शुक्रवार रात फुटपाथ पर सो रहे थे, तभी नवजात शिशु गहन चिकित्सा इकाई में आग लग गयी। वह खिड़की तोड़कर अंदर घुसे और कुछ नवजात शिशुओं को बचाने में सफल रहे, लेकिन अपनी दो बेटियों को नहीं बचा पाए। अधिकारियों ने उन्हें पहचान के लिए कुछ शिशुओं के जले हुए शव दिखाए, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। अपनी बेटियों को खोजने के लिए बेताब पिता ने कहा, "मैं उन्हें पहचान नहीं पाया।"
 

यह भी पढ़ें: कटे हुए सिर, सड़क पर बिखरे शरीर के अंग: देहरादून में सड़क हादसे में छह दोस्तों की दर्दनाक मौत


10 नवजात शिशुओं की मौत
नवजात शिशु गहन चिकित्सा इकाई (एनआईसीयू) में लगी आग, जिसमें 10 नवजात शिशुओं की मौत हो गई, जिनमें से कई समय से पहले पैदा हुए थे, को बुझा दिया गया है, लेकिन चारों ओर गम का माहौल है। माता-पिता, जिनमें ज्यादातर युवा माताएं थीं, और उनके परिवार के सदस्य बच्चों के वार्ड के बाहर एकत्र हुए, एक-दूसरे से लिपट कर अपने सबसे बुरे समय में विलाप कर रहे थे। महिलाओं के चेहरे घूंघट के पीछे छिपे हुए थे, लेकिन उनकी चीखों में उनका दुख साफ झलक रहा था।

शॉर्ट सर्किट से लगी आग 
संतोषी, जिसने महज 11 दिन पहले बच्चे को जन्म दिया था, अपने चेहरे को हथेलियों से ढक कर जमीन पर बैठी रो रही थी। उसने दुख से कांपती आवाज़ में कहा, "मैंने शोर सुना और दौड़कर आई। लेकिन, मैं अपने बच्चे को कैसे बचा सकती थी। कोई जानकारी नहीं थी, किसी ने हमें नहीं बताया कि क्या हो रहा है।" शुक्रवार रात करीब 10.45 बजे संभवतः बिजली के शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई। बचाव अभियान के दौरान, कई चिंतित माता-पिता और उनके परिवार के सदस्य चुपचाप बैठे रहे, जो इस त्रासदी के पैमाने को समझने के लिए संघर्ष कर रहे थे।

आग में 10 नवजात शिशुओं की मौत हो गई, जबकि 16 अन्य गंभीर रूप से घायल हैं। दुखी माता-पिता में संजना भी शामिल हैं, जिन्होंने अपने पहले बच्चे को समय से पहले जन्म दिया था। रोती हुई मां ने बताया, "मेरा बच्चा सात महीने के बाद पैदा हुआ और उसे यहां भर्ती कराया गया। जब आग लगी, तो कोई भी उसे नहीं बचा सका। उसकी मौत हो गई।"


यह भी पढ़ें: वैष्णो देवी जाने वाले श्रद्धालुओं को मिलेगी 5000 रुपए की सब्सिडी


सात महीने के बेटे को आग में खो दिया
पास में ही सोनू खड़ा था, उसके चेहरे पर दुख का भाव था। उसने अपने सात महीने के बेटे को आग में खो दिया। उसने दर्द से भरी आवाज़ में कहा, "मेरा बेटा एक महीने से ज़्यादा समय से एनआईसीयू में भर्ती था। जब आग लगी, तो हमें अंदर जाने की अनुमति नहीं थी। उन्होंने कई बच्चों को बचाया, लेकिन 10 जल गए। उनमें से एक मेरा बेटा भी था।" सोनू के भाई परशुराम ने कहा, "हमने अपना सब कुछ बेच दिया और दवा खरीदने के लिए कर्ज लिया ताकि उसे ज़रूरी इलाज मिल सके। इन सबके बावजूद, हम अपने बच्चे को नहीं बचा पाए।"

हमें सिर्फ धुआं ही धुआं दिखाई दिया- प्रत्यक्षदर्शी
एक पीड़ित पिता ने संवाददाताओं से ही सवाल किया कि अगर संभव हो तो कोई उन्हें बता दे कि उनका बेटा जिंदा है या नहीं। एक प्रत्यक्षदर्शी ने संवाददाताओं को बताया, "हम रात करीब 10.30 बजे घटनास्थल पर थे। जब हम वहां (वार्ड के अंदर) दाखिल हुए तो हमें सिर्फ धुआं ही धुआं दिखाई दिया। कुछ लोग पहले से ही अंदर थे। लोग जल्दबाजी में बच्चों को लेकर भागे। एक व्यक्ति चार बच्चों को बचाने के लिए उन्हें लेकर भागता हुआ दिखाई दिया।"
 

यह भी पढ़ें: अस्पताल में मरीज की मौत के बाद एक आंख गायब, डॉक्टर बोले- चूहे ने कुतर दी


राहत राशि का ऐलान 
उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रत्येक मृतक के माता-पिता को पांच लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है और घटना की तीन-स्तरीय जांच के आदेश भी दिए हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शिशुओं की मौत पर शोक व्यक्त किया और प्रत्येक मृतक के परिजनों को दो लाख रुपये की सहायता देने की घोषणा की। भाषा

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!