लॉस एंजिलिस में आग में खाक हुए कई हॉलीवुड स्टार्स के घर, जान बचाकर भागी नोरा फतेही

Edited By Parminder Kaur,Updated: 10 Jan, 2025 01:30 PM

many hollywood stars house were destroyed in the fire in los angeles

अमेरिका के Los Angeles में अब तक की सबसे भयानक जंगल की आग ने पूरे शहर को झकझोर कर रख दिया है। आग इतनी तेजी से फैली कि न केवल हजारों घर तबाह हो गए, बल्कि मशहूर हस्तियों के आलीशान घर भी इसकी चपेट में आ गए। इस भीषण आग में अब तक 5 लोगों की जान जा चुकी...

नेशनल डेस्क. अमेरिका के Los Angeles में अब तक की सबसे भयानक जंगल की आग ने पूरे शहर को झकझोर कर रख दिया है। आग इतनी तेजी से फैली कि न केवल हजारों घर तबाह हो गए, बल्कि मशहूर हस्तियों के आलीशान घर भी इसकी चपेट में आ गए। इस भीषण आग में अब तक 5 लोगों की जान जा चुकी है। स्थिति इतनी गंभीर हो चुकी है कि प्रशासन ने 1 लाख से ज्यादा लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने का आदेश दिया है।

PunjabKesari

हॉलीवुड हिल्स भी चपेट में

Los Angeles में स्थित हॉलीवुड हिल्स अमेरिकी फिल्म इंडस्ट्री का गढ़ माना जाता है। वह भी इस आग से अछूता नहीं रहा। पेरिस हिल्टन, बिली क्रिस्टल और एडम ब्रॉडी जैसे सितारे अपने घरों को खो चुके हैं।
पेरिस हिल्टन ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी तकलीफ बयान करते हुए लिखा- "अपने परिवार के साथ बैठकर लाइव टीवी पर अपने घर को जलते हुए देखना ऐसा अनुभव है, जिसे कभी न देखना पड़े।

नोरा फतेही भी फंसीं आग में

बॉलीवुड एक्ट्रेस नोरा फतेही भी उस समय Los Angeles में थीं। उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए बताया कि "यह आग बेहद भयानक है। मैंने ऐसा पहले कभी नहीं देखा। हमें अभी यहां से निकलने का निर्देश दिया गया है। मैंने सारा सामान पैक कर लिया है और फ्लाइट पकड़ने जा रही हूं।" नोरा ने फ्लाइट में बैठते हुए एक और स्टोरी साझा की, जिसमें उन्होंने बताया कि वह सुरक्षित बाहर निकल आई हैं।

प्रियंका चोपड़ा की प्रतिक्रिया


बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने इस घटना पर चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा- "यह आग कई घरों को तबाह कर चुकी है। हजारों लोग प्रभावित हुए हैं। मैं प्रार्थना करती हूं कि हम सभी सुरक्षित रहें।

आग से निपटने की कोशिशें

Los Angeles प्रशासन और फायर डिपार्टमेंट आग पर काबू पाने के लिए पूरी कोशिश कर रहे हैं। लेकिन तेज़ हवाओं और शुष्क मौसम के कारण यह काम मुश्किल साबित हो रहा है।

स्थानीय लोगों से अपील

प्रशासन ने निवासियों से आग्रह किया है कि वे अपने घर खाली करें और सुरक्षित स्थानों पर जाएं। राहत और बचाव कार्य जारी है, लेकिन नुकसान की भरपाई में लंबा समय लग सकता है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!