नगालैंड में भारी बारिश का कहर: कई मकान और राष्ट्रीय राजमार्ग-29 का बड़ा हिस्सा क्षतिग्रस्त, एक की मौत...कई लापता

Edited By Harman Kaur,Updated: 04 Sep, 2024 12:15 PM

many houses damaged due to rain one dead in nagaland

नागालैंड के चुमौकेदिमा जिले में भारी बारिश के कारण कई मकान और राष्ट्रीय राजमार्ग-29 का बड़ा हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया, जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई और कई अन्य लापता हैं।

नेशनल डेस्क: नागालैंड के चुमौकेदिमा जिले में भारी बारिश के कारण कई मकान और राष्ट्रीय राजमार्ग-29 का बड़ा हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया, जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई और कई अन्य लापता हैं।
PunjabKesari
अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि यह घटना मंगलवार रात को हुई, जब जिले के फेरिमा में मूसलाधार बारिश के कारण अचानक आई बाढ़ में सड़क के किनारे स्थित मकान क्षतिग्रस्त हो गए। अधिकारियों ने बताया कि चुमौकेदिमा जिला प्रशासन स्थिति का आकलन कर रहा है, जबकि लापता लोगों का पता लगाने के लिए खोज अभियान शुरू कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि राज्य की राजधानी कोहिमा को वाणिज्यिक केंद्र दीमापुर से जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग-29 का एक हिस्सा पूरी तरह बह गया है।
PunjabKesari
मुख्यमंत्री नेफ्यू रियो ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' पर कहा कि राज्य सरकार राहत और बचाव प्रयासों के लिए केंद्र के साथ बातचीत कर रही है। रियो ने कहा, ‘‘लगातार बारिश के कारण एनएच-29 पर बड़े पैमाने पर हुए विनाश से मैं बहुत चिंतित हूं। अधिकारी मौके पर जाकर स्थिति का आकलन कर रहे हैं और प्रभावित लोगों की मदद की जा रही हैं। राज्य सरकार तत्काल उपाय करने और जल्द से जल्द सामान्य स्थिति बहाल करने के लिए भारत सरकार तथा राष्‍ट्रीय राजमार्ग एवं अवसंरचना विकास निगम लिमिटेड (एनएचआईडीसीएल) से संपर्क बनाए रखेगी''।
PunjabKesari
उपमुख्यमंत्री टी. आर. जेलियांग ने कहा, ‘‘कल रात फेरिमा और पगला पहाड़ के पास हुई दुर्भाग्यपूर्ण आपदा के बारे में जानकर बहुत दुख हुआ। इसमें जान-माल का नुकसान हुआ है। खोज और बचाव अभियान अभी भी जारी है, लापता लोगों की सुरक्षा के लिए सब मिलकर प्रार्थना करें।'' 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!