mahakumb

अमेरिका से दवा निर्माता कंपनियों अरबिंदो फार्मा, ग्लेनमार्क और जायडस ने उत्पाद मंगाए वापस

Edited By Rahul Rana,Updated: 16 Dec, 2024 12:51 PM

many indian companies including glenmark recalled medicines to america

हाल ही में भारत की प्रमुख दवा निर्माता कंपनियों अरबिंदो फार्मा, ग्लेनमार्क और जायडस ने अमेरिकी बाजार से अपने कुछ उत्पादों को वापस मंगाने की घोषणा की है। यह कदम अमेरिकी खाद्य और औषधि प्रशासन (यूएसएफडीए) द्वारा किए गए निरीक्षण के बाद उठाया गया जिसमें...

इंटरनेशनल डेस्क। हाल ही में भारत की प्रमुख दवा निर्माता कंपनियों अरबिंदो फार्मा, ग्लेनमार्क और जायडस ने अमेरिकी बाजार से अपने कुछ उत्पादों को वापस मंगाने की घोषणा की है। यह कदम अमेरिकी खाद्य और औषधि प्रशासन (यूएसएफडीए) द्वारा किए गए निरीक्षण के बाद उठाया गया जिसमें इन उत्पादों में कुछ खामियां पाई गईं।

अरबिंदो फार्मा द्वारा सिनाकैल्सेट गोलियां वापस मंगाना

हैदराबाद स्थित अरबिंदो फार्मा की अमेरिकी शाखा अरबिंदो फार्मा यूएसए इंक ने एक लाख से अधिक बोतलें सिनाकैल्सेट गोलियों की वापस मंगवाने का निर्णय लिया है। यह दवा हाइपरपैराथायरायडिज्म (हाइपरथायरॉयडिज़्म) के इलाज में इस्तेमाल होती है। यूएसएफडीए ने बताया कि इस दवा में 'एन-नाइट्रोसो सिनाकैल्सेट' अशुद्धता की मात्रा मानक से अधिक पाई गई थी जो दवा की गुणवत्ता के लिए खतरनाक हो सकती है। इसलिए कंपनी ने इन गोलियों को बाजार से वापस मंगाने का फैसला किया।

ग्लेनमार्क फार्मास्यूटिकल्स द्वारा डिल्टियाजेम हाइड्रोक्लोराइड कैप्सूल वापस मंगाना

वहीं ग्लेनमार्क फार्मास्यूटिकल्स की अमेरिकी शाखा ने भी अपने उत्पाद डिल्टियाजेम हाइड्रोक्लोराइड कैप्सूल की लगभग 90,000 बोतलें वापस मंगवाने का आदेश दिया है। इस दवा का उपयोग दिल की धड़कन को नियंत्रित करने के लिए किया जाता है। हालांकि यूएसएफडीए ने इस दवा में कुछ उत्पादन संबंधी खामियों का हवाला दिया है जिसके कारण इसे वापस मंगवाने की प्रक्रिया शुरू की गई।

जायडस फार्मास्यूटिकल्स द्वारा एसोमेप्राजोल मैग्नीशियम सस्पेंशन वापस मंगाना

जायडस फार्मास्यूटिकल्स (यूएसए) इंक ने अपने उत्पाद एसोमेप्राजोल मैग्नीशियम के 4,404 डिब्बों को वापस मंगवाने का आदेश दिया है। यह दवा पेट से जुड़ी समस्याओं के इलाज के लिए प्रयोग की जाती है। वापस मंगाई जा रही दवाओं में लेबलिंग की गड़बड़ी पाई गई थी जिसके कारण कंपनी ने 14 नवंबर को यह कदम उठाया था।

वहीं इन तीनों दवा कंपनियों का यह कदम अमेरिकी बाजार में अपनी दवाओं की गुणवत्ता और सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए है। यूएसएफडीए के मानकों के अनुसार इन उत्पादों में पाया गया कोई भी दोष स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर डाल सकता है इसलिए इन्हें वापस मंगाने की प्रक्रिया की गई है। कंपनियां अब इन खामियों को ठीक करने की कोशिश कर रही हैं ताकि उत्पादों को फिर से बाजार में लाया जा सके।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!