बाजवा को तरुण चुघ ने दिया जवाब- कई बड़े नेता BJP में आने को तैयार, नाम लिया तो भूचाल आ जाएगा

Edited By Rahul Singh,Updated: 25 Feb, 2025 02:45 PM

many leaders of congress and aap are ready to join bjp says tarun chugh

बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि उनके संपर्क में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के कई बड़े नेता हैं। उनका यह बयान नेता प्रतिपक्ष प्रताप सिंह बाजवा के उस दावे के बाद आया जिसमें उन्होंने कहा था कि आम आदमी पार्टी...

नैशनल डैस्क : बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि उनके संपर्क में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के कई बड़े नेता हैं। उनका यह बयान नेता प्रतिपक्ष प्रताप सिंह बाजवा के उस दावे के बाद आया जिसमें उन्होंने कहा था कि आम आदमी पार्टी के 32 विधायक उनके संपर्क में हैं। हालांकि, इस बीच तरुण चुघ ने उनके दावे को गलत साबित करते हुए सियासी गलियारे में हलचल पैदा कर दी है।

दोनों पार्टियों नें घोर निराशा दी

चुघ ने कहा, ''आपदा और कांग्रेस दोनों ने पंजाब का नुकसान किया है, दोनों के पास पंजाब को वित्तीय घाटे एवं कर्ज के शिकंजे से निकालना, नए रोजगार लाने, किसानी को लाभकारी बनाने, महिला सशक्तीकरण, नशे और माफिया पर पूर्ण प्रतिबंध करने, कानून व्यवस्था दुरुस्त करने का कोई हल नहीं है। दोनों की सरकारें पंजाब की जनता ने देख ली हैं और दोनों पार्टियों नें घोर निराशा ही दी है।''

नाम लिए तो भूचाल आ जाएगा

उन्होंने आगे कहा, ''कांग्रेस और AAP दोनों के बड़े नेताओं के नाम हैं, जो भाजपा में आने के लिए तैयार बैठे हैं। जिस दिन हमने उन नामों का और संख्या का खुलासा किया, उस दिन पंजाब की राजनीति में भूचाल आ जाएगा। एक ऐसी सुनामी आएगी कि आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के नेता अपनी ही पार्टियों को छोड़कर भाजपा की ओर दौड़ पड़ेंगे। आम आदमी पार्टी की सरकार झूठ और धोखे की नींव पर टिकी है, कांग्रेस पूरी तरह बिखर चुकी है, और अब इनके अपने ही नेता इनसे बचने के लिए भाग रहे हैं। अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान की सरकार में ऐसा कोई नहीं जो खुद को सुरक्षित महसूस करता हो।'' 

जनता जल्दी ही दोनों पार्टियों को सजा देगी

चुघ ने आगे कहा, ''पंजाब की जनता अब जान चुकी है कि असली विकास, स्थिरता और प्रधानमंत्री मोदी जी के प्रखर राष्ट्रवादी नेतृत्व में सिर्फ और सिर्फ भारतीय जनता पार्टी में है। इसलिए, बाजवा जी, आप इंतज़ार कीजिए, क्योंकि जिस दिन हमने नामों का खुलासा किया, उस दिन AAP और कांग्रेस में भगदड़ मच जाएगी। भाजपा चाहती है कि आप अपना कार्यकाल पूरा करें और जनता को किए वादे पूरा करें लेकिन शायद अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान ऐसा बिल्कुल नहीं चाहते इसलिए पंजाब की जनता जल्दी ही दोनों पार्टियों को सजा देगी" 

Related Story

Trending Topics

IPL
Kolkata Knight Riders

174/8

20.0

Royal Challengers Bangalore

177/3

16.2

Royal Challengers Bengaluru win by 7 wickets

RR 8.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!