Edited By Rahul Rana,Updated: 13 Mar, 2025 02:35 PM

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने राजस्थान के कई इलाकों में बारिश व बूंदाबांदी का अनुमान जताया है। इसके अनुसार राज्य में पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से आज बीकानेर व जयपुर संभाग में कहीं-कहीं हल्की बारिश-बूंदाबांदी की संभावना है। आईएमडी के जयपुर...
नेशनल डेस्क। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने राजस्थान के कई इलाकों में बारिश व बूंदाबांदी का अनुमान जताया है। इसके अनुसार राज्य में पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से आज बीकानेर व जयपुर संभाग में कहीं-कहीं हल्की बारिश-बूंदाबांदी की संभावना है। आईएमडी के जयपुर केंद्र अनुसार 14-15 मार्च को बीकानेर, जयपुर और भरतपुर संभाग तथा जैसलमेर, फलोदी, नागौर व आसपास के क्षेत्रों में दोपहर बाद मेघ गर्जन के साथ कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है।
इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे के रफ्तार तेज हवाएं भी चल सकती हैं। इसी तरह 16 मार्च को भी जयपुर व भरतपुर संभाग के उत्तरी भागों में कहीं-कहीं हल्की बारिश व शेष अधिकांश भागों में मौसम सामान्य तौर पर शुष्क रहने की संभावना है। आगामी 48 घंटे में राज्य में अधिकतम तापमान में दो से तीन डिग्री गिर सकता है। इसके अलावा, 14 मार्च को बाड़मेर व आसपास के क्षेत्र में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से नीचे जाने के कारण ‘लू' से राहत मिलने की संभावना है। वहीं बृहस्पतिवार सुबह तक 24 घंटे की अवधि में राज्य में मौसम मुख्यतः शुष्क रहा। इस दौरान राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 40.6 डिग्री सेल्सियस बाड़मेर में दर्ज किया गया जो सामान्य से 5.9 डिग्री अधिक है।