Edited By rajesh kumar,Updated: 05 Feb, 2025 01:24 PM
गौतमबुद्ध नगर जिले के कई स्कूलों को बम से उड़ाने का धमकी भरा ईमेल बुधवार को मिला जिसके बाद पुलिस, दमकल विभाग और बम निरोधक दस्ता स्कूल पहुंचे और छानबीन शुरू की।
नेशनल डेस्क: गौतमबुद्ध नगर जिले के कई स्कूलों को बम से उड़ाने का धमकी भरा ईमेल बुधवार को मिला जिसके बाद पुलिस, दमकल विभाग और बम निरोधक दस्ता स्कूल पहुंचे और छानबीन शुरू की। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि हालांकि जांच में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला और यह महज अफवाह साबित हुई।
पुलिस उपायुक्त (नोएडा प्रथम जोन) रामबदन सिंह ने बताया, ‘‘जिले के कुछ स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी भरा ईमेल मिला जिनमें स्टेप बाय स्टेप स्कूल, ज्ञान श्री स्कूल, हेरिटेज स्कूल, मयूर स्कूल आदि शामिल हैं। सूचना मिलते ही पुलिस संबंधित स्कूल पहुंच गई।''
उन्होंने बताया, ‘‘बम निरोधक दस्ता, दमकल विभाग की मदद से की गई स्कूलों की गहन जांच में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला।'' पुलिस उपायुक्त ने बताया कि ईमेल कहां से आया, साइबर प्रकोष्ठ इसकी जांच कर रहा है।