Edited By Anu Malhotra,Updated: 06 Mar, 2025 04:12 PM

मार्च 2025 का महीना त्योहारों और सार्वजनिक अवकाशों से भरपूर रहने वाला है। खासकर नौकरीपेशा लोगों और छात्रों के लिए यह महीना राहत लेकर आएगा। इस बार मार्च में कई महत्वपूर्ण त्योहार पड़ रहे हैं, जिनके चलते 13, 14, 15 और 31 मार्च को सार्वजनिक अवकाश घोषित...
नेशनल डेस्क: मार्च 2025 का महीना त्योहारों और सार्वजनिक अवकाशों से भरपूर रहने वाला है। खासकर नौकरीपेशा लोगों और छात्रों के लिए यह महीना राहत लेकर आएगा। इस बार मार्च में कई महत्वपूर्ण त्योहार पड़ रहे हैं, जिनके चलते 13, 14, और 31 मार्च को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। इस दौरान सरकारी दफ्तरों, बैंकों और स्कूलों में छुट्टी रहेगी।
वहीं, यूपी के परिषदीय विद्यालयों में 15 मार्च को भैया दूज व 28 मार्च को रमजान के अंतिम शुक्रवार पर छुट्टी घोषित करने की मांग शिक्षक संगठनों ने की है। प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षित स्नातक एसोसिएशन ने कहा है कि परिषदीय विद्यालयों में 13 व 14 मार्च को होली की छुट्टी है।
मार्च में कब-कब रहेगी छुट्टी?
- 13 मार्च 2025 – होलिका दहन के अवसर पर सार्वजनिक अवकाश रहेगा।
- 14 मार्च 2025 – होली का त्योहार मनाया जाएगा, इस दिन भी अवकाश घोषित किया गया है।
- 15 मार्च को - होली भाई दूज
- 16 मार्च 2025 – रविवार होने के कारण पहले से ही अवकाश रहेगा। यानी, 13 से 16 मार्च तक लगातार चार दिन की छुट्टियां होंगी।
- 31 मार्च 2025 – ईद उल-फितर के अवसर पर देशभर में सार्वजनिक अवकाश रहेगा, जिससे बैंक और सरकारी दफ्तर बंद रहेंगे।
लंबे वीकेंड का मिलेगा फायदा
मार्च में लगातार छुट्टियां होने से लोग परिवार के साथ समय बिता सकते हैं या यात्रा की योजना बना सकते हैं। खासतौर पर होली और ईद के बीच के दिनों में वर्किंग प्रोफेशनल्स छुट्टी लेकर लंबे ब्रेक का आनंद उठा सकते हैं।