Edited By Anu Malhotra,Updated: 04 Mar, 2025 03:07 PM

मध्य प्रदेश में मार्च 2025 का महीना घूमने-फिरने और त्योहारों का आनंद उठाने का बेहतरीन अवसर लेकर आया है। इस महीने सरकारी कार्यालयों और बैंकों में कई छुट्टियां हैं, जिससे सरकारी कर्मचारी और बैंक कर्मी अपनी छुट्टियों का भरपूर लाभ उठा सकते हैं। खास बात...
भोपाल: मध्य प्रदेश में मार्च 2025 का महीना घूमने-फिरने और त्योहारों का आनंद उठाने का बेहतरीन अवसर लेकर आया है। इस महीने सरकारी कार्यालयों और बैंकों में कई छुट्टियां हैं, जिससे सरकारी कर्मचारी और बैंक कर्मी अपनी छुट्टियों का भरपूर लाभ उठा सकते हैं। खास बात यह है कि होली के मौके पर लगातार तीन दिनों की छुट्टी मिल रही है, जिससे लोग त्योहार का उत्साह दोगुना कर सकते हैं। इसके अलावा 19 मार्च को स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है।
मार्च 2025 में सरकारी और बैंक अवकाश की सूची
- 14 मार्च (शुक्रवार) – होली का सार्वजनिक अवकाश
- 15 मार्च (शनिवार) – दूसरा शनिवार (बैंक बंद)
- 16 मार्च (रविवार) – साप्ताहिक अवकाश
- 19 मार्च – उज्जैन, घटिया, नागदा और बड़नगर में रंगपंचमी का अवकाश
- 22 मार्च (शनिवार) – चौथा शनिवार (बैंक बंद)
- 30 मार्च (रविवार) – गुड़ी पड़वा (सरकारी छुट्टी, लेकिन रविवार होने से अलग अवकाश नहीं)
- 31 मार्च – ईद-उल-फितर (कुछ बैंकों में अवकाश, ऑनलाइन सेवाएं चालू रहेंगी)
इसके अलावा, 9, 16, 23 और 30 मार्च को रविवार के चलते बैंक बंद रहेंगे।
होली पर लगातार तीन दिन की छुट्टी
इस बार होली का पर्व 14 मार्च (शुक्रवार) को है, और इसके बाद 15 मार्च को शनिवार और 16 मार्च को रविवार की छुट्टी मिलेगी। इससे सरकारी कर्मचारियों और बैंक कर्मियों को लगातार तीन दिन का अवकाश मिलेगा, जिससे वे अपने परिवार और दोस्तों के साथ त्योहार का पूरा आनंद उठा सकते हैं।
उज्जैन में रंगपंचमी पर अवकाश
उज्जैन के कलेक्टर नीरज सिंह द्वारा जारी आदेश के अनुसार, 19 मार्च 2025 को उज्जैन, घटिया, नागदा और बड़नगर तहसीलों में रंगपंचमी का अवकाश घोषित किया गया है।
यात्रा और उत्सव का बेहतरीन अवसर
मार्च में कई छुट्टियों को देखते हुए, लोग परिवार और दोस्तों के साथ घूमने-फिरने की योजना बना सकते हैं। उज्जैन, खजुराहो, पंचमढ़ी, अमरकंटक जैसे पर्यटन स्थलों पर घूमने का यह एक सुनहरा मौका है। मार्च 2025 की ये छुट्टियां सरकारी कर्मचारियों और बैंककर्मियों को त्योहारों का खुलकर आनंद लेने और क्वालिटी टाइम बिताने का शानदार अवसर दे रही हैं।