Mutual Funds: शेयर बाजार में गिरावट के बीच Mutual Fund में पैसा लगाने वालों के लिए बड़ी खबर

Edited By Anu Malhotra,Updated: 11 Apr, 2025 12:43 PM

march 2025 mutual fund sip mutual fund industry aum equity

बाजार में जबरदस्त तेजी के बावजूद, मार्च 2025 म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री के लिए मिला-जुला का कारोबार रहा। निवेशकों ने जहां एक ओर सतर्कता दिखाई, वहीं कुल एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) ने नया रिकॉर्ड बनाकर यह साबित कर दिया कि निवेशकों का भरोसा अभी भी बाजार पर...

नेशनल डेस्क: बाजार में जबरदस्त तेजी के बावजूद, मार्च 2025 म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री के लिए मिला-जुला का कारोबार रहा। निवेशकों ने जहां एक ओर सतर्कता दिखाई, वहीं कुल एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) ने नया रिकॉर्ड बनाकर यह साबित कर दिया कि निवेशकों का भरोसा अभी भी बाजार पर बना हुआ है। इक्विटी म्यूचुअल फंड्स में निवेश की रफ्तार भले ही कुछ धीमी पड़ी हो, लेकिन लगातार 49वें महीने नेट इनफ्लो पॉजिटिव रहना इस बात का संकेत है कि लंबी अवधि के निवेशक अभी भी बाजार में टिके हुए हैं।

इक्विटी फंड्स में सुस्ती, लेकिन ट्रेंड अब भी पॉजिटिव

 

मार्च में इक्विटी म्यूचुअल फंड्स में नेट इनफ्लो घटकर ₹25,082 करोड़ रहा, जो फरवरी के ₹29,303 करोड़ के मुकाबले करीब 14% कम है। यह पिछले 11 महीनों का सबसे निचला स्तर है। इसके बावजूद, यह इनफ्लो लगातार पॉजिटिव बना हुआ है, जो निवेशकों के भरोसे को दर्शाता है।  दिलचस्प बात यह है कि मार्च में सेंसेक्स में 5.77% और निफ्टी 50 में 6.30% की तेजी के बावजूद निवेश में गिरावट दर्ज की गई। इसका मतलब है कि निवेशकों ने तेज़ी के बाद मुनाफा वसूली या सतर्कता को प्राथमिकता दी है।

 AUM बना नया रिकॉर्ड, मार्केट गेन ने निभाई बड़ी भूमिका

भले ही निवेश की रफ्तार धीमी रही हो, लेकिन बाजार में तेजी ने NAV को ऊंचा पहुंचाया, जिससे कुल AUM 1.87% बढ़कर ₹65.74 लाख करोड़ पर पहुंच गया (फरवरी में ₹64.53 लाख करोड़)। यह साफ दिखाता है कि मार्क-टू-मार्केट गेन ने म्यूचुअल फंड्स की कुल वैल्यू को ऊपर बनाए रखा।

 क्या कहते हैं ट्रेंड्स?

पॉजिटिव ट्रेंड्स निगेटिव संकेत
लगातार 49वां महीना इक्विटी इनफ्लो इनफ्लो 11 महीने के निचले स्तर पर
AUM नया रिकॉर्ड: ₹65.74 लाख करोड़ डेट फंड्स से भारी निकासी
स्मॉलकैप और मिडकैप में इन्वेस्टमेंट थीमैटिक फंड्स में गिरावट
ETF इनफ्लो में उछाल SIP ग्रोथ में हल्की सुस्ती

मार्च के आंकड़े साफ इशारा करते हैं कि बाजार में भले ही तेजी हो, निवेशक अब और ज्यादा सतर्कता और सोच-समझकर कदम उठा रहे हैं। स्मॉलकैप और मिडकैप सेगमेंट में रुचि बढ़ी है, लेकिन सेक्टोरल और डेट फंड्स में विश्वास कम हुआ है। आने वाले महीनों में यह देखना दिलचस्प होगा कि निवेशकों का फोकस किन वर्गों की ओर जाता है – और क्या AUM की ये रिकॉर्ड ऊंचाइयां टिकाऊ साबित होती हैं।

Let's Play Games

Game 1
Game 2
Game 3
Game 4
Game 5
Game 6
Game 7
Game 8

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!