mahakumb

Fact Check : महाकुंभ में बम ब्‍लास्‍ट हुआ था! सामने आई मेले में आग लगने की सच्चाई

Edited By Anu Malhotra,Updated: 21 Jan, 2025 11:36 AM

marg maha kumbh mela prayagraj uttar pradesh  maha kumbh fire

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ मेला क्षेत्र में सेक्टर-19 स्थित मोरी मार्ग पर 19 जनवरी की शाम गीता प्रेस के शिविर (टेंट) में आग लग गई थी। इस आग से कोई जनहानि नहीं हुई। यह आग सिलेंडर के कारण हुई थी। अब सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स घटना से जुड़े...

 नई दिल्‍ली: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ मेला क्षेत्र में सेक्टर-19 स्थित मोरी मार्ग पर 19 जनवरी की शाम गीता प्रेस के शिविर (टेंट) में आग लग गई थी। इस आग से कोई जनहानि नहीं हुई। यह आग सिलेंडर के कारण हुई थी। अब सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स घटना से जुड़े वीडियो को झूठे दावे के साथ शेयर कर रहे हैं। दावा किया जा रहा है कि महाकुंभ में बम ब्‍लास्‍ट हुआ था।

विश्‍वास न्‍यूज ने वायरल पोस्‍ट की जांच की। दावा फर्जी साबित हुआ। सिलेंडर के कारण लगी आग के वीडियो को बम ब्‍लास्‍ट के झूठे दावे के साथ वायरल करके भ्रम फैलाने की कोशिश की जा रही है।

क्‍या हो रहा है वायरल
इंस्‍टाग्राम यूजर maa_ka_deewana ने 20 जनवरी को एक वीडियो अपलोड करे हुए दावा किया कि महाकुंभ में बम ब्‍लास्‍ट किया गया।

 इसे सच मानकर कई सोशल मीडिया यूजर्स अपने अकाउंट पर इस वीडियो को पोस्‍ट कर रहे हैं। पोस्‍ट का आर्काइव वर्जन यहां देखा जा सकता है।

पड़ताल
विश्‍वास न्‍यूज ने सबसे पहले वायरल पोस्‍ट में इस्‍तेमाल किए गए वीडियो की सच्‍चाई पता लगाई। वीडियो के कई कीफ्रेम्‍स निकाल करके इन्‍हें गूगल लेंस टूल के जरिए सर्च किया गया। यही वीडियो हमें महाकुंभ में आग के नाम पर कई यूट्यूब चैनलों पर मिला। सबसे पुराना वीडियो हमें सोलंकी म्‍यूजिक के चैनल पर मिला। इसे 19 जनवरी को अपलोड करते हुए महाकुंभ में आग का बताया गया।

PunjabKesari

पड़ताल को आगे बढ़ाते हुए हमने दैनिक जागरण, प्रयागराज के संस्‍करण को खंगालना शुरू किया। हमें 20 जनवरी के ईपेपर में एक खबर मिली। इसमें बताया गया, “महाकुंभ मेला क्षेत्र में सेक्टर-19 स्थित मोरी मार्ग पर रविवार शाम गीता प्रेस के शिविर (टेंट) में छोटे गैस सिलिंडर से चाय बनाते समय गैस रिसाव के कारण आग लग गई। इसने थोड़ी ही देर में बड़ा रूप ले लिया, लेकिन सतर्क टीम ने इस पर आधे घंटे में ही काबू पा लिया। किसी जनहानि की सूचना नहीं है। अग्निकांड के तत्काल बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्थलीय निरीक्षण कर प्रभावित श्रद्धालुओं को हर स्तर पर मदद के लिए अधिकारियों को निर्देश दिया।

मोरी मार्ग पर शास्त्री पुल के नीचे गीता प्रेस गोरखपुर और अखिल भारतीय संघ करपात्र धाम, वाराणसी का संयुक्त शिविर है। यहां तमाम श्रद्धालु सरपत की कुटिया बनाकर और टेंट लगा कर रह रहे थे। शाम करीब चार बजे पवन त्रिपाठी नामक व्यक्ति के टेंट में गैस का रिसाव हुआ, जिससे आग लग गई। आग बढ़ने पर सिलिंडर फट गया, इससे कुछ देर के लिए अफरातफरी मच गई। इस बीच कुछ और सिलिंडर फटे, जिससे और टेंट लपटों की चपेट में आ गए।”
 
सर्च के दौरान हमें भास्‍कर डॉट कॉम की एक खबर मिली। इसमें बताया गया, “प्रयागराज में महाकुंभ के मेला क्षेत्र में रविवार शाम करीब साढ़े चार बजे आग लग गई। शास्त्री ब्रिज के पास सेक्टर 19 में गीता प्रेस के कैंप में ये आग लगी। गीता प्रेस के 180 कॉटेज आग में जल गए। अफसरों के मुताबिक, गीता प्रेस की रसोई में शाम 4 बजकर 10 मिनट पर छोटे सिलेंडर से चाय बनाते समय सिलेंडर लीक हो गया और आग लग गई। इसके बाद 2 सिलेंडर ब्लास्ट हो गए।”

विश्‍वास न्‍यूज ने जांच को आगे बढ़ाते हुए दैनिक जागरण, प्रयागराज के संपादकीय प्रभारी राकेश पांडेय से संपर्क किया। उन्‍होंने बताया कि वायरल पोस्‍ट में किया गया दावा मात्र अफवाह है। महाकुंभ में आग लगने के कारण कई टेंट जल गए थे। इसमें कोई जनहानि नहीं हुई।

जांच के अंत में फर्जी पोस्‍ट करने वाले यूजर की जांच की गई। पता चला कि यूजर बिहार का रहने वाला है। इसे इंस्‍टाग्राम पर 13 हजार से ज्‍यादा लोग फॉलो करते हैं।

निष्‍कर्ष : विश्‍वास न्‍यूज की पड़ताल में वायरल पोस्‍ट फर्जी साबित हुई। 19 जनवरी को महाकुंभ में सिलेंडर के कारण आग लग गई थी। उसी से जुड़े वीडियो को बम ब्‍लास्‍ट के झूठे दावे के साथ वायरल किया गया।

(Disclaimer:  यह फैक्ट चेक मूल रुप से विश्‍वास न्‍यूज द्वारा किया गया है जिसे Shakti collective की मदद से पंजाब केसरी ने प्रकाशित किया।)

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!