mahakumb

मुस्लिम से हिंदू बन कारोबारी की बेटी से की शादी, धर्मांतरण का दबाव बना करवाया गर्भपात

Edited By Parminder Kaur,Updated: 10 Dec, 2024 03:02 PM

married businessman daughter by changing her religion from muslim to hindu

शाहजहांपुर के एक कारोबारी परिवार की बेटी को प्रेम में धोखा देकर एक युवक ने शादी कर ली, जब इस धोखाधड़ी का खुलासा हुआ, तो युवक ने युवती पर इस्लाम अपनाने का दबाव डाला। युवती ने इसके विरोध किया तो आरोपी ने उसका गर्भपात तक करवा दिया। युवती ने आरोपी के...

नेशनल डेस्क. शाहजहांपुर के एक कारोबारी परिवार की बेटी को प्रेम में धोखा देकर एक युवक ने शादी कर ली, जब इस धोखाधड़ी का खुलासा हुआ, तो युवक ने युवती पर इस्लाम अपनाने का दबाव डाला। युवती ने इसके विरोध किया तो आरोपी ने उसका गर्भपात तक करवा दिया। युवती ने आरोपी के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज कराया है।

मामला इस प्रकार है कि करीब 4 साल पहले नोएडा में एक कारोबारी की बेटी की मुलाकात विशाल राणा नाम के एक युवक से हुई थी, जिसने खुद को अमरोहा का रहने वाला बताया था। आरोप है कि विशाल ने खुद को हिन्दू बताते हुए राजपूत जाति का होने का दावा किया। यह दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई और विशाल राणा ने अपनी पहचान छिपाते हुए ताबिश असगर के नाम से युवती से 22 फरवरी 2023 को गाजियाबाद में एक बैंक्वेट हॉल में हिन्दू रीति-रिवाज से शादी कर ली। शादी में ताबिश का भाई वसीम अख्तर भी शामिल हुआ था, जिसने अपना नाम वासु राणा बताया। युवती के माता-पिता और रिश्तेदार भी इस लव मैरिज में शामिल हुए थे।

इसके बाद युवती का आरोप है कि ताबिश ने उस पर इस्लाम अपनाने का दबाव बनाना शुरू कर दिया, जब युवती ने इसका विरोध किया तो ताबिश उसे जान से मारने की धमकी देने लगा। फरवरी 2024 में जब युवती गर्भवती हुई, तो ताबिश ने जबरन उसका गर्भपात करवा दिया। इसके बाद परेशान युवती मायके गई, लेकिन ताबिश उसे फिर से नोएडा ले आया। कुछ दिनों तक सब ठीक चला, लेकिन फिर से उसने इस्लाम अपनाने के लिए दबाव डालना शुरू कर दिया।

युवती ने पुलिस से शिकायत की तो ताबिश फरार हो गया। इसके बाद युवती ने नोएडा पुलिस में ताबिश की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। युवती ने यह भी आरोप लगाया कि 18 नवंबर 2024 को ताबिश उसे उत्तराखंड के रामनगर घुमाने ले गया, जहां उसने पहाड़ों से धक्का दिया, लेकिन वह किसी तरह बच गई। इसके बाद दोनों के बीच हाथापाई हुई और युवती अकेले नोएडा वापस लौट आई।

ताबिश ने बाद में हाथ जोड़कर माफी मांगी, लेकिन उसने युवती को फिर से प्रताड़ित करना जारी रखा। इससे परेशान होकर युवती ने 3 दिसंबर 2024 को ताबिश के खिलाफ नोएडा के थाना सेक्टर-113 में शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने ताबिश को गिरफ्तार कर लिया और उसके खिलाफ धर्मांतरण विरोधी कानून समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया है।
 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!