अपने ही पति से 43 साल में 12 बार शादी और फिर तलाक, चौंका देगा ये अजीबो-गरीब मामला

Edited By Radhika,Updated: 16 Dec, 2024 11:33 AM

married her own husband 12 times in 43 years and then divorced him

ऑस्ट्रिया की राजधानी वियना से एक अजीबोगरीब घटना सामने आई है। यहां एक कपल ने 43 साल में 12 बार शादी की और एक दूसरे से तलाक लिया। यह घटना आजकल हर तरफ से सुर्खियां बटोर रही है।

नेशनल डेस्क: ऑस्ट्रिया की राजधानी वियना से एक अजीबोगरीब घटना सामने आई है। यहां एक कपल ने 43 साल में 12 बार शादी की और एक दूसरे से तलाक लिया। यह घटना आजकल हर तरफ से सुर्खियां बटोर रही है।

 वियाना के रहने वाले इस जोड़े ने 43 साल में एक-दूसरे से ही 12 बार शादी की और फिर 3-3 साल के अंतर पर तलाक लिया। दरअसल बुजुर्ग महिला के पति की मौत साल 1981 में हो गई थी। इसके बाद उसने दूसरे व्यक्ति से शादी कर ली, लेकिन दोनों के बीच कोई मतभेद नहीं था।  

PunjabKesari

बता दें कि ये जोड़ा ऑस्ट्रिया के कानून के एक लूपहोल का फायदा पिछले 43 साल से उठा रहा है। इस नीति के तहत अगर कोई विधवा महिला अकेली रहती है तो  उसे सरकार की ओर से $28,300 यानि 24 लाख रुपये का भत्ता दिया जाता है। यदि को महिला लीगल तौर पर तलाक लेती है तो उसे सरकारी भत्ता दिया जाएगा। इस मामले की जानकारी  तब सामने आई जब मई, 2022 में 12वें तलाक के बाद महिला पेंशन इंश्योरेंस इंस्टीट्यूट गई। जांच के दौरान पता चला कि महिला आदमी से शादी करके भत्ता पाने के लिए तलाक ले रही थी। इसके बाद दंपति पर फ्रॉड का मुकदमा दायर किया गया।

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!