एक महिला से शादी, दूसरी के साथ मस्ती, तीसरी को रखा घर में, पत्नी ने थाने में दी शिकायत

Edited By Radhika,Updated: 06 Jan, 2025 06:10 PM

married to one woman having fun with another kept the third one at home

यूपी से एक फिल्मी सीन जैसी घटना सामने आई है। यह कहानी यूपी के बस्ती के एक शख्स की असली जिंदगी की कहानी है। एक पत्नी ने अपने पति पर आरोप लगाया कि उसके कई लड़कियों के साथ रिलेशन हैं।

नेशनल डेस्क:  यूपी से एक फिल्मी सीन जैसी घटना सामने आई है। यह कहानी  यूपी के बस्ती के एक शख्स की असली जिंदगी की कहानी है। डिटेल में जानते हैं क्या है मामला-

पत्नी ने लगाए आरोप- 

यूपी के बस्ती जिले के लालगंज थाना क्षेत्र के तिघरा गांव में एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है। यहां पर एक पत्नी ने अपने पति पर आरोप लगाया कि उसके कई लड़कियों के साथ रिलेशन हैं। इसी तर्ज पर पति ने अपनी पत्नी, एक सिपाही और उसके साथी के खिलाफ तहरीर देकर आरोप लगाया है कि पत्नी के सिपाही से अवैध संबंध हैं। फिलहाल, आरोपी सिपाही को एसपी ने लाइन हाजिर कर दिया है। इसके साथ ही पति-पत्नी की शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर दी गई है और आवश्यक कार्रवाई करने का आदेश दिया गया है।

PunjabKesari

आपको बता दें कि धर्मेश अग्निहोत्री नाम के शख्स ने अपनी पत्नी और सिपाही गिरजा शंकर वर्मा के खिलाफ एसपी को तहरीर देकर आरोप लगाया कि दोनों के बीच अवैध संबंध हैं। धर्मेश ने बताया कि - 'सिपाही पत्नी को बाइक पर बिठाकर कहीं ले जा रहा था तो रास्ते में मैंने उसको रोका। इसपर सिपाही ने धमकी देते हुए कहा कि तुम मेरे और मेरी पत्नी के बीच में टांग मत डालना, वरना जान से हाथ धो बैठोगे। फिर वो मेरे साथ मारपीट करने लगा, रुपये भी छीन लिए, इस दौरान सिपाही का एक साथी वीरू भी उसके साथ था।

PunjabKesari

शिकायत में लगाए गए गंभीर आरोप-

धर्मेश की पत्नी ने अपने पति के खिलाफ थाने में शिकायत देते हुए गंभीर आरोप लगाए हैं। पत्नी का कहना है कि धर्मेश का कई लड़कियों से रिश्ता है और उसने एक या दो नहीं, बल्कि तीन-तीन शादियां की हैं। पत्नी के अनुसार, धर्मेश ने कानपुर में प्रिया नाम की लड़की से शादी की है और बस्ती में रिमझिम नाम की लड़की से भी शादी कर रखी है। जब वह पति को रंगेहाथ पकड़ने के लिए गई, तो धर्मेश मौके से फरार हो गया।

धर्मेश की पत्नी ने बताया कि जब वह वापस लौट रही थी, तो रास्ते में सिपाही गिरजा शंकर मिली, जो धर्मेश का जानने वाला था। रात होने के कारण सिपाही ने उसे बाइक पर घर छोड़ने के लिए कहा। तभी धर्मेश अपने तीन-चार साथियों के साथ रास्ते में आ गया और उसने मारपीट शुरू कर दी। पत्नी ने कहा कि सिपाही पर पैसे छीनने का आरोप गलत है, क्योंकि धर्मेश ने खुद सिपाही से पैसे ले रखे थे।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!