mahakumb

2 बेटियों के साथ नहर में कूदी विवाहिता, बार-बार बेटियां होने से थी परेशान

Edited By Harman Kaur,Updated: 23 Jan, 2025 11:29 AM

married woman jumped into the canal with her two daughters

उकलाना खंड के साहू गांव की निवासी एक 30 वर्षीय महिला ने अपनी दो बेटियों के साथ नहर में कूदकर जान दे दी। सूचना मिलने पर उकलाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस ने बताया कि महिला के शव और उसकी ढाई माह की बेटी दिपांशु का...

नेशनल डेस्क: उकलाना खंड के साहू गांव की निवासी एक 30 वर्षीय महिला ने अपनी दो बेटियों के साथ नहर में कूदकर जान दे दी। सूचना मिलने पर उकलाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस ने बताया कि महिला के शव और उसकी ढाई माह की बेटी दिपांशु का शव सिरसा के गीगानोरी माइनर से बरामद हुआ, जबकि दूसरी बेटी अंशु की तलाश जारी है।

बेटी को दवाई दिलवाने के बहाने से घर से थी निकली
पुलिस को मिली जानकारी के अनुसार, नीलम 20 जनवरी को दोपहर करीब 1 बजे अपनी बड़ी बेटी अंशु (11 साल) और छोटी बेटी दिपांशु (2.5 माह) के साथ दवाई दिलवाने के बहाने घर से निकली थी। इसके बाद महिला और दोनों बेटियों का कुछ पता नहीं चला। परिवार वालों और पुलिस ने काफी तलाश की, लेकिन उनका कोई सुराग नहीं मिला। अगले दिन, मंगलवार को सिरसा के नाथूसरी चौपटा पुलिस ने उकलाना पुलिस को सूचित किया कि गो गागोरी माइनर से महिला और बच्ची का शव मिला है।

बेटे न होने का था अफसोस
नीलम का पति, अमरजीत ने बताया कि नीलम को हमेशा इस बात का अफसोस था कि उसके घर बेटे का जन्म नहीं हुआ। नीलम के चार बेटियां थीं, लेकिन बेटा न होने की वजह से वह मानसिक रूप से परेशान रहती थी।

ये भी पढ़ें....
- महिलाओं की तुलना में पुरुषों की लंबाई और वजन में तेजी से बढ़ोतरी, अध्ययन में हुआ खुलासा   


पिछली एक सदी में पुरुषों की लंबाई और वजन में महिलाओं की तुलना में ज्यादा तेजी से बढ़ोतरी हुई है। यह जानकारी कई देशों के डेटा विश्लेषण पर आधारित एक अध्ययन से सामने आई है। यह अध्ययन बायोलॉजी लेटर्स जर्नल में प्रकाशित हुआ है। शोध के अनुसार, पिछले 100 वर्षों में महिलाओं की औसत लंबाई केवल 1.9% बढ़ी है। 1905 में महिलाओं की औसत लंबाई 159 सेंटीमीटर थी, जो अब बढ़कर 162 सेंटीमीटर हो गई है। दूसरी ओर पुरुषों की औसत लंबाई में 4% की वृद्धि हुई है। 1905 में यह 170 सेंटीमीटर थी, जो अब बढ़कर 177 सेंटीमीटर हो गई है। 1905 में हर चार में से एक महिला पुरुषों से लंबी हुआ करती थी। लेकिन 1958 तक यह संख्या घटकर सिर्फ आठवें हिस्से तक पहुंच गई।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!