शादीशुदा महिला ने ड्राइवर से लगाया दिल, रास्ते का रोड़ा बना पति तो उतारा मौत के घाट

Edited By Radhika,Updated: 18 Mar, 2025 06:07 PM

married woman kills husband after affair with driver exposed

उत्तर प्रदेश के आगरा से एक हैरानीजनक मामला सामने आया है। यहां पर पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति को मौत के घाट उतार दिया। पत्नी और उसके प्रेमी ने मिलकर पति की हत्या कर दी।

नेशनल डेस्क :  उत्तर प्रदेश के आगरा से एक हैरानीजनक मामला सामने आया है। यहां पर पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति को मौत के घाट उतार दिया। पत्नी और उसके प्रेमी ने मिलकर पति की हत्या कर दी। हत्यारोपी पत्नी का एक एंबुलेंस ड्राइवर के साथ कथित तौर पर अफेयर था और जब पति को इसकी जानकारी हुई, तो पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर उसे रास्ते से हटा दिया। बाद में, शव को ऑटो में रखकर 65 किलोमीटर दूर मथुरा जिले में फेंक दिया गया। इसके बाद शातिर पत्नी ने थाने जाकर पति की शिकायत दर्ज करवाई है, ताकि उसपर शक न हो। शिकायत के 5 दिनों बाद भी पति की कोई जानकारी नहीं मिली। ऐसे में मृतक के परिजनों ने शक के आधार पर पत्नी के खिलाफ थाने में शिकायत करवाई। पुलिस ने इस आधार पर पत्नी को हिरासत में ले लिया। पुलिस के सख्ती से पूछताछ करने पर पत्नी ने अपना जुर्म कबूला।  

पत्नी ने बताया कि पति उससे मारपीट करता था। इसलिए उसे मार डाला। शव को ऑटो से मथुरा के एक सुनसान इलाके में फेंक आई। पुलिस को पहले से ही पत्नी पर हत्या का शक था।

PunjabKesari

ये है पूरी कहानी- 

मृतक कारोबारी जितेंद्र बघेल थाना जगदीशपुरा के बोदला इलाके में लाल मस्जिद के पास रहते थे। बोदला चौराहे के पास उनका बांस-बल्ली का कारोबार था। उनके परिवार वालों ने पुलिस को बताया कि जितेंद्र 11 मार्च की शाम अपनी दुकान बंद कर घर आए थे। इसके बाद वह कुछ सामान लेने के लिए घर से बाहर गए। उस दौरान वह फोन पर किसी से बात कर रहे थे। रातभर जितेंद्र घर वापस नहीं आए। उनकी पत्नी नीतू ने 12 मार्च को पुलिस में पति के गुम होने की रिपोर्ट दर्ज कराई। इसके बाद परिवार वालों ने भी उनकी तलाश शुरू कर दी।

इस बीच, जितेंद्र का शव मथुरा जिले के फरह इलाके में हाइवे किनारे भीमनगर गांव के पास पड़ा मिला। गांव के कुछ लोगों ने शव को देखा और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव के आसपास जांच की, लेकिन किसी तरह की जानकारी नहीं मिल पाई। इसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

PunjabKesari

16 मार्च, रविवार को जितेंद्र के भाई मनोज पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे, जहां उन्होंने जितेंद्र के शव की पहचान की। मनोज ने पुलिस को बताया कि जितेंद्र की बहन शशि ने उन्हें कॉल कर कहा था कि शायद जितेंद्र के साथ कुछ गलत हुआ है और मथुरा जाकर जांच करने को कहा। शशि के कॉल के बाद, मनोज मथुरा के फरह थाने पहुंचे, जहां पुलिस ने उन्हें जितेंद्र की तस्वीर दिखाई और उन्होंने शव की पहचान की।

इस मामले में सहायक पुलिस आयुक्त मयंक तिवारी ने बताया कि 11 मार्च को जितेंद्र की गुमशुदगी थाना जगदीशपुरा में दर्ज की गई थी। बाद में फरह में एक शव मिला, जिसकी जांच में पता चला कि यह शव जितेंद्र बघेल का था। जांच के दौरान यह सामने आया कि जितेंद्र की हत्या की साजिश उसकी पत्नी ने ही रची थी।

जितेंद्र की पत्नी के दोस्त विष्णु बघेल और अनिल ने मिलकर जितेंद्र को आल्टो कार में बैठाया। रास्ते में उन्होंने गमछे से उसकी गर्दन दबा दी, जिससे उसकी मौत हो गई। फिर शव को मथुरा जिले के फरह इलाके में फेंक दिया। यह हत्या प्रेम प्रसंग के चलते एक साजिश के तहत की गई थी। अब पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!