Edited By Radhika,Updated: 22 Mar, 2025 08:54 PM

ट्रंप सरकार ने अवैध प्रवासियों को लेकर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सरकार ने कड़ा रुख अपनाते हुए एक बड़ी चेतावनी जारी की है। अमेरिकी सरकार ने ग्रीन कार्ड हासिल करने के लिए धोखाधड़ी से शादी करने वाले प्रवासियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई शुरू की है।
नेशनल डेस्क : ट्रंप सरकार ने अवैध प्रवासियों को लेकर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सरकार ने कड़ा रुख अपनाते हुए एक बड़ी चेतावनी जारी की है। अमेरिकी सरकार ने ग्रीन कार्ड हासिल करने के लिए धोखाधड़ी से शादी करने वाले प्रवासियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई शुरू की है। US Citizenship and Immigration Services (USCIS) ने इसे संघीय अपराध घोषित करते हुए चेतावनी दी है कि आरोपी 5 साल तक जेल में सजा भुगत सकते हैं।
अमेरिका में पीआर का आसान तरीका है शादी -
अमेरिका में नागरिकता पाने का एक सामान्य तरीका शादी करना है। कई विदेशी नागरिक अमेरिकी नागरिकों से शादी करते हैं, ताकि वे ग्रीन कार्ड हासिल करके तलाक ले सकें। ट्रंप प्रशासन ने अब ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त सजा का ऐलान किया है। अगर कोई व्यक्ति इस तरह की धोखाधड़ी करता है तो उसे जुर्माना और निर्वासन का सामना करना पड़ सकता है।
अमेरिका ने जारी की चेतावनी-
अमेरिकी प्रशासन ने उन अप्रवासियों के लिए चेतावनी जारी की है जिनके पास अमेरिकी वीजा है। सरकार ने कहा है कि वीजा जारी होने के बाद भी वे लगातार वीजा होल्डर्स की जांच करते रहेंगे। अगर किसी ने अमेरिका के इमिग्रेशन और कानूनों का उल्लंघन किया तो उनका वीजा कैंसिल कर डिपोर्ट किया जाएगा।
वीजा धारकों पर निगरानी जारी-
नए आदेश के तहत, जिन अप्रवासियों को वीजा मिल चुका है, वे अमेरिकी प्रशासन के रडार पर बने रहेंगे। इसके लिए उनकी लगातार निगरानी की जाएगी ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि वे अमेरिका के सभी इमिग्रेशन नियमों और कानूनों का पालन कर रहे हैं।