Edited By Radhika,Updated: 02 Jan, 2025 12:39 PM
2025 भारत की ऑटो इंडस्ट्री के लिए एक अहम साल साबित होने जा रहा है। इस साल, इलेक्ट्रिक व्हीकल (ईवी) मार्केट में कंपनियों के बीच एक बड़ी प्रतिस्पर्धा शुरू होने वाली है। मारुति और टोयोटा अपनी पहली ईवी कार लॉन्च करने जा रही हैं।
ऑटो डेस्क: 2025 भारत की ऑटो इंडस्ट्री के लिए एक अहम साल साबित होने जा रहा है। इस साल, इलेक्ट्रिक व्हीकल (ईवी) मार्केट में कंपनियों के बीच एक बड़ी प्रतिस्पर्धा शुरू होने वाली है। मारुति और टोयोटा अपनी पहली ईवी कार लॉन्च करने जा रही हैं। इसके अलावा, देश में करीब 12 कंपनियां 30 से ज्यादा नए ईवी मॉडल्स पेश करेंगी। यह एक साल में ईवी कारों की सबसे बड़ी लॉन्चिंग होगी। अब तक भारत में 7 लाख से लेकर 2.15 करोड़ रुपये तक की 45 ई-कारें मौजूद हैं।
इलेक्ट्रिक कार अब भारत, जापान और यूरोप की सड़कों पर भी दिखाई देगी। इन कारों को फुल चार्ज करने पर 500 किमी से ज्यादा की रेंज मिलेगी और इनकी कीमत करीब 19 लाख रुपये के आसपास हो सकती है। पिछले साल की कार बिक्री के आंकड़ों के अनुसार, इंटरनेट कनेक्टेड और प्रीमियम फीचर्स वाली कारों की बिक्री में 40% की हिस्सेदारी हो गई है। फ्यूल के हिसाब से, सबसे ज्यादा सीएनजी कारों की बिक्री बढ़ी है, जो 38.5% रही। वहीं, ईवी कारों की बिक्री 14% बढ़ी। डीजल कारों की बिक्री में 7.2% की बढ़ोतरी हुई, जबकि पेट्रोल कारों की बिक्री में 3.9% की कमी आई।
2024 में देश में कारों की बिक्री में इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) की हिस्सेदारी 2.32% से बढ़कर 2.53% हो गई। इस साल, इस हिस्सेदारी के दोगुना बढ़कर 4.61% तक पहुंचने का अनुमान है। इन्वेस्टमेंट बैंकिंग कंपनी गोल्डमैन सैक्स के अनुसार, 2024 में बैटरी के दाम में सालाना आधार पर 23% की कमी आई है, और अगले साल इसके और 20% कम होने की उम्मीद है। इसका मतलब है कि ई-कारों की कीमत अब पेट्रोल मॉडल्स के करीब पहुंच सकती है। फिलहाल, ई-कारें पेट्रोल कारों से औसतन 20% महंगी हैं।