Edited By Parminder Kaur,Updated: 06 Feb, 2025 05:35 PM
![maruti suzuki fronx price hiked](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_17_34_221114716maruti1-ll.jpg)
मारुति सुजुकी ने दिसंबर 2024 में घोषणा की थी कि नए साल में कारों की कीमतें बढ़ाई जाएंगी। अब कंपनी ने अपनी सबसे स्टाइलिश एसयूवी Maruti Fronx की कीमतों में वृद्धि कर दी है। अगर आप इस कार को खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो इससे पहले जान लें कि किस...
ऑटो डेस्क. मारुति सुजुकी ने दिसंबर 2024 में घोषणा की थी कि नए साल में कारों की कीमतें बढ़ाई जाएंगी। अब कंपनी ने अपनी सबसे स्टाइलिश एसयूवी Maruti Fronx की कीमतों में वृद्धि कर दी है। अगर आप इस कार को खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो इससे पहले जान लें कि किस वेरिएंट की कीमत में कितना इजाफा हुआ है।
कीमतों में बढ़ोतरी
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/17_35_028315684maruti.jpg)
Maruti Fronx की कीमतों में 500 रुपये से लेकर 5500 रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है। यह बढ़ोतरी विभिन्न वेरिएंट्स में अलग-अलग है और यह बढ़ोतरी तुरंत प्रभाव से लागू हो गई है। कंपनी ने अपनी वेबसाइट Nexa पर नई कीमतें अपडेट कर दी हैं।
किस वेरिएंट की कीमत में हुआ कितना इजाफा
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/17_35_214410533maruti1.jpg)
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, Delta 1.2 AGS, Delta Plus 1.2 AGS और Delta Plus (O) 1.2 AGS वेरिएंट्स की कीमतों में 5500 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। इसके अलावा बाकी सभी वेरिएंट्स की कीमतों में 500 रुपये तक की बढ़ोतरी हुई है। अब Maruti Fronx की एक्स-शोरूम कीमत 7.52 लाख रुपये हो गई है, जबकि इसके टॉप वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 9.43 लाख रुपये हो गई है।