Edited By Parminder Kaur,Updated: 26 Jul, 2024 11:33 AM
Maruti Suzuki ने अपनी कार Ignis का नया Radiance Edition लॉन्च कर दिया है। इसकी शुरुआती कीमत 5.49 लाख रुपये एक्स-शोरूम रखी गई है। वहीं इसका रेगुलर मॉडल का सिग्मा वेरिएंट 5.84 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में आता है यानी ये कार तकरीबन 35 हजार रुपये सस्ती...
ऑटो डेस्क. Maruti Suzuki ने अपनी कार Ignis का नया Radiance Edition लॉन्च कर दिया है। इसकी शुरुआती कीमत 5.49 लाख रुपये एक्स-शोरूम रखी गई है। वहीं इसका रेगुलर मॉडल का सिग्मा वेरिएंट 5.84 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में आता है यानी ये कार तकरीबन 35 हजार रुपये सस्ती है। मारुति इग्निस की बिक्री कंपनी के नेक्सा डीलरशिप द्वारा की जाती है और अब तक इस कार के 2.8 लाख से ज्यादा यूनिट्स की बिक्री की जा चुकी है।
पावरट्रेन
Maruti Ignis Radiance Edition में रेगुलर मॉडल की तरह ही 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 83 PS की पावर और 113 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। यह इंजन 5-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। ये कार 20.89 किमी/लीटर तक का माइलेज देती है।
फीचर्स
इस कार में एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो के साथ 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, ड्राइवर सीट के हाइट एडजेस्टर, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल, पुश स्टार्ट/स्टॉप बटन, TFT स्क्रीन के साथ मल्टी इंफॉर्मेशन डिस्प्ले (MID), डुअल फ्रंट एयरबैग, रियर पार्किंग कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD) के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) और रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स दिए गए हैं।