Edited By Parminder Kaur,Updated: 23 Jan, 2025 04:21 PM
मारुति सुजुकी अपनी कारों की कीमतों में एक बार फिर बढ़ोतरी करने वाली है। जनवरी 2025 की शुरुआत में ही कंपनी ने अपनी गाड़ियों के मॉडल्स की कीमतों में 4 प्रतिशत तक का इजाफा किया था। अब कंपनी ने बढ़ती इनपुट लागत और परिचालन खर्च के कारण कीमतों को और...
ऑटो डेस्क. मारुति सुजुकी अपनी कारों की कीमतों में एक बार फिर बढ़ोतरी करने वाली है। जनवरी 2025 की शुरुआत में ही कंपनी ने अपनी गाड़ियों के मॉडल्स की कीमतों में 4 प्रतिशत तक का इजाफा किया था। अब कंपनी ने बढ़ती इनपुट लागत और परिचालन खर्च के कारण कीमतों को और बढ़ाने का फैसला किया है।
कीमत बढ़ाने की वजह
मारुति सुजुकी के अनुसार, कच्चे माल की बढ़ती लागत और उत्पादन से जुड़े खर्चों के चलते कीमतें बढ़ाना जरूरी हो गया है। कंपनी का कहना है कि इन चुनौतियों से निपटने के लिए उन्हें यह कदम उठाना पड़ रहा है।
ग्राहकों पर होगा असर
नई कीमतें जल्द लागू होने की संभावना है, जिससे मारुति सुजुकी की गाड़ियां खरीदने वाले ग्राहकों को अपनी जेब थोड़ी ज्यादा ढीली करनी पड़ेगी। हालांकि, कंपनी ने अभी यह साफ नहीं किया है कि कीमतें कितनी बढ़ाई जाएंगी और किन-किन मॉडल्स पर यह बढ़ोतरी लागू होगी।
लिस्ट में देखिए किस मॉडल की कीमत में होगी कितनी बढ़ोतरी