Edited By Rahul Rana,Updated: 21 Mar, 2025 11:47 AM

दक्षिणी गोवा में एक निजी फैक्टरी से संबंधित विस्फोटकों के एक गोदाम में भीषण धमाका हुआ। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बृहस्पतिवार रात करीब साढ़े दस बजे नाकेरी-बेतुल इलाके में एक गोदाम में धमाका हुआ लेकिन कोई...
नेशनल डेस्क: दक्षिणी गोवा में एक निजी फैक्टरी से संबंधित विस्फोटकों के एक गोदाम में भीषण धमाका हुआ। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बृहस्पतिवार रात करीब साढ़े दस बजे नाकेरी-बेतुल इलाके में एक गोदाम में धमाका हुआ लेकिन कोई हताहत नहीं हुआ। उनके अनुसार, विस्फोट के कारण आग भी लग गई। अधिकारी ने बताया कि अग्निशमन और आपातकालीन सेवाओं के कर्मी घटनास्थल पर पहुंच गये तथा दो घंटे के भीतर आग पर काबू पा लिया गया। घटनास्थल का दौरा करने के बाद दक्षिण जिले के जिलाधिकारी एग्ना क्लीटस ने संवाददाताओं को बताया कि संबंधित अधिकारी शुक्रवार को घटनास्थल का निरीक्षण करेंगे।
क्लीटस ने कहा, ‘‘घटना का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है।'' क्यूपेम के विधायक अल्टोन डी'कोस्टा ने बृहस्पतिवार रात घटनास्थल का दौरा किया और उसके बाद ‘पीटीआई-भाषा' को बताया कि धमाका इतना शक्तिशाली था कि नकेरी-बेतुल गांव के कई घरों में दरारें आ गईं। उन्होंने कहा, ‘‘विस्फोट की तेज आवाज के कारण स्थानीय लोग घबरा गए और अपने घरों से बाहर आ गए। विस्फोट से लगी आग कैनाकोना तालुका के अगोंडा बीच से भी देखी जा सकती थी। नकेरी-बैतूल पंचायत के सरपंच प्रीतम देउलकर ने दावा किया कि गोदाम ने (विस्फोटक भंडारण के संबंध में) स्थानीय निकाय से कोई अनुमति नहीं ली थी। गोदाम स्थापित करने वाली कंपनी के एक प्रतिनिधि ने ग्रामीणों को बताया कि यह गोदाम दक्षिणी गोवा के वर्ना औद्योगिक एस्टेट में स्थित छोटे कैलिबर के गोला बारूद कारखाने से जुड़ा है। अधिकारी ने दावा किया कि उन्हें नकेरी-बेतुल में गोदाम चलाने के लिए पेट्रोलियम और विस्फोटक सुरक्षा संगठन (पीईएसओ) से अनुमति मिली थी। पीईएसओ (पूर्व नाम विस्फोटक विभाग) विस्फोटकों, संपीड़ित गैसों और पेट्रोलियम जैसे खतरनाक पदार्थों की सुरक्षा को विनियमित करने वाली एक नोडल एजेंसी है।