Edited By Radhika,Updated: 04 Jan, 2025 02:07 PM
तमिलनाडु में शनिवार को पटाखे बनाने वाली फैक्टरी में भयानक विस्फोट हुआ है। इस हादसे में 6 कर्मियों की मौत हुई, जबकि लगभग 30 लोग घायल हुए हैं। इस घटना को लेकर एक अधिकारी ने कहा कि यह हादसा रसायनों को मिलाने की प्रक्रिया के दौरान हुआ।
नेशनल डेस्क: तमिलनाडु में शनिवार को पटाखे बनाने वाली फैक्टरी में भयानक विस्फोट हुआ है। इस हादसे में 6 कर्मियों की मौत हुई, जबकि लगभग 30 लोग घायल हुए हैं। इस घटना को लेकर एक अधिकारी ने कहा कि यह हादसा रसायनों को मिलाने की प्रक्रिया के दौरान हुआ। धमाका इतना जोरदार था कि एक पूरा कमरा पूरी तरह से ध्वस्त हो गया और कई लोग इसकी चपेट में आ गए।
घटना के बाद राहत और बचाव कार्य तेजी से शुरू कर दिया गया है। अधिकारी मौके पर पहुंचकर मलबे में दबे लोगों को निकालने की कोशिश कर रहे हैं, और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा जा रहा है। हादसे में और कितने लोग प्रभावित हुए हैं, इसकी जानकारी अभी तक पूरी तरह से सामने नहीं आई है। इस घटना का जांच के दौरान यह पाया गया है कि रसायनों को मिलाते समय विस्फोट हुआ। हादसे के बाद मौके पर दमकल और बचाव विभाग की टीम मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया।