mahakumb

ग्वालियर व्यापार मेले में लगी भीषण आग, करोड़ों का माल स्वाहा

Edited By Pardeep,Updated: 11 Feb, 2025 09:54 PM

massive fire breaks out in gwalior trade fair goods worth crores destroyed

ग्वालियर शहर में मंगलवार शाम एक व्यापार मेले में आग लगने से कम से कम नौ दुकानें जलकर खाक हो गईं। स्थानीय निकाय के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। ग्वालियर नगर निगम के अग्निशमन अधिकारी अतिबल सिंह ने बताया कि यह घटना शाम करीब पांच बजे की है और इसमें किसी...

नेशनल डेस्कः ग्वालियर शहर में मंगलवार शाम एक व्यापार मेले में आग लगने से कम से कम नौ दुकानें जलकर खाक हो गईं। स्थानीय निकाय के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। ग्वालियर नगर निगम के अग्निशमन अधिकारी अतिबल सिंह ने बताया कि यह घटना शाम करीब पांच बजे की है और इसमें किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। 

उन्होंने बताया कि आग एक दुकान के पिछले हिस्से में लगी और तेजी से आस-पास की दुकानों तक फैल गई। सिंह ने बताया कि नौ दुकानों में रखा सामान जलकर खाक हो गया है। उन्होंने बताया कि आग पर काबू पाने के लिए दमकल की आठ गाड़ियों को लगाया गया। आग लगने का कारण अभी पता नहीं चल पाया है। वहीं पीड़ित व्यापारियों के मुताबिक इस आग में एक से डेढ़ करोड़ रुपये से ज्यादा का नुकसान हुआ है। 

10 से ज़्यादा दमकल से पाया आग पर काबू
इस आग को बुझाने में दमकल विभाग की 10 से ज्यादा गाड़ियां लगीं। फायर ऑफिसर अतिबल सिंह यादव ने बताया कि "इस आग से 9 दुकानों के गोदाम चपेट में आए थे। हालांकि आग पर समय रहते काबू पा लिया गया नहीं तो ये आग बड़ा हादसा बन सकती थी। इस हादसे में नुकसान तो व्यापारियों का हुआ है लेकिन कोई जनहानि नहीं हुई है।" उन्होंने बताया कि "मेले में अस्थाई बिजली व्यवस्था है। ऐसे में इस आग के पीछे किसी लूज वायर की वजह से शोर्ट सर्किट हो सकता है, जिसकी जांच की जाएगी।"

Related Story

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!