mahakumb

Rajkot की अटलांटिस बिल्डिंग में भीषण आग का तांडव, 3 लोग गंभीर रूप से झुलसे, मौ+त

Edited By Rohini Oberoi,Updated: 14 Mar, 2025 03:53 PM

massive fire breaks out in rajkot s atlantis building 3 people dead

गुजरात के राजकोट में अटलांटिस बिल्डिंग में आज सुबह आग लगने से तीन लोगों की मौत हो गई। यह हादसा छठी मंजिल पर स्थित एक फ्लैट में हुआ। आग की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की 10 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। हादसे के...

नेशनल डेस्क। गुजरात के राजकोट में अटलांटिस बिल्डिंग में आज सुबह आग लगने से तीन लोगों की मौत हो गई। यह हादसा छठी मंजिल पर स्थित एक फ्लैट में हुआ। आग की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की 10 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई।

कैसे लगी आग?

आग सुबह करीब 10:30 बजे लगी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार छठी और सातवीं मंजिल से धुआं उठता दिखा जिससे बिल्डिंग के निवासियों में दहशत फैल गई। आग के कारणों का अभी पता नहीं चला है लेकिन शुरुआती जांच में शॉर्ट सर्किट को वजह माना जा रहा है।

 

 

आग लगने के बाद अफरा-तफरी

आग लगने के बाद लोग घबराकर नीचे भागने लगे। कुछ लोग लिफ्ट से नीचे आ गए लेकिन लिफ्ट पूरी तरह भर गई तो बाकी लोगों को सीढ़ियों का सहारा लेना पड़ा लेकिन धुएं के कारण कुछ लोग अपने फ्लैट में वापस लौटने को मजबूर हो गए। वहीं दमकल विभाग के कर्मचारियों ने उन्हें गीला रुमाल बांधने की सलाह दी और फिर सुरक्षित बाहर निकाला गया।

कौन-कौन रहता है इस बिल्डिंग में?

अटलांटिस बिल्डिंग राजकोट की एक प्रतिष्ठित बिल्डिंग है। इसमें शहर के कई जाने-माने ज्वैलर्स और डॉक्टरों का परिवार रहता है। हादसे के बाद प्रशासन ने स्थिति का जायजा लिया। कलेक्टर और डीसीपी भी सिविल अस्पताल पहुंचे।

दमकल विभाग ने आग पर पाया काबू

दमकल विभाग की करीब 10 गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंचीं और बचाव कार्य शुरू किया। कुछ ही घंटों में आग को पूरी तरह बुझा दिया गया लेकिन तब तक तीन लोगों की जान जा चुकी थी।

क्या किया जा रहा है आगे?

प्रशासन आग लगने के कारणों की जांच कर रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया है। बिल्डिंग के इलेक्ट्रिकल सिस्टम और सुरक्षा इंतजामों की भी जांच की जाएगी।

 

ऐसे हादसों से बचने के लिए क्या करें?

➤ इलेक्ट्रिकल वायरिंग की नियमित जांच करवाएं।
➤ शॉर्ट सर्किट से बचने के लिए क्वालिटी सर्किट ब्रेकर लगवाएं।
➤ बिल्डिंग में फायर सेफ्टी सिस्टम अनिवार्य रूप से लगवाएं।
➤ आग लगने पर गीले कपड़े से मुंह ढककर बाहर निकलने की कोशिश करें।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!