कोच्चि में रेलवे स्टेशन के पास लगी भीषण आग, लोगों में मची अफरा-तफरी

Edited By Parminder Kaur,Updated: 01 Dec, 2024 11:10 AM

massive fire breaks out near kochi railway station

केरल के कोच्चि शहर में एर्नाकुलम जंक्शन रेलवे स्टेशन के पास एक निजी गोदाम में देर रात आग लगने की घटना सामने आई। आग लगने से इलाके में अफरा-तफरी मच गई, लेकिन अधिकारियों के अनुसार इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

नेशनल डेस्क. केरल के कोच्चि शहर में एर्नाकुलम जंक्शन रेलवे स्टेशन के पास एक निजी गोदाम में देर रात आग लगने की घटना सामने आई। आग लगने से इलाके में अफरा-तफरी मच गई, लेकिन अधिकारियों के अनुसार इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

घटना की जानकारी

प्राधिकारियों के मुताबिक, एर्नाकुलम दक्षिण रेलवे ओवरब्रिज के पास स्थित एक कबाड़ के गोदाम में रात करीब एक बजे आग लग गई। इस पर काबू पाने के लिए अग्निशमन और बचाव सेवाओं को करीब पांच घंटे तक कड़ी मेहनत करनी पड़ी। गोदाम के अंदर रखे एलपीजी सिलेंडर में विस्फोट होने के कारण आग और भीषण हो गई, जिससे आग की लपटें तेजी से फैल गईं।

नौ श्रमिकों की जान बचाई गई

अग्निशमन विभाग और बचावकर्मियों ने मुश्किल परिस्थितियों में गोदाम के अंदर फंसे नौ प्रवासी श्रमिकों को सुरक्षित बाहर निकालने में सफलता पाई। इसके अलावा आस-पास के मकानों में रहने वाले लोगों को एहतियातन बाहर निकाल लिया गया, ताकि किसी प्रकार की अनहोनी से बचा जा सके।

रेल सेवा पर असर

इस घटना के कारण एर्नाकुलम दक्षिण रेलवे स्टेशन और अलप्पुझा के बीच ट्रेन सेवाएं अस्थायी रूप से निलंबित कर दी गई थीं। हालांकि, दो घंटे के व्यवधान के बाद ट्रेन सेवाएं बहाल कर दी गईं और स्थिति सामान्य हो गई।

आग के कारण का पता नहीं चल पाया

कोच्चि शहर पुलिस ने बताया कि आग लगने के कारण का अभी पता नहीं चल सका है और मामले की जांच की जा रही है। पुलिस ने यह भी बताया कि इसी दौरान कोच्चि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास एक अपार्टमेंट के पार्किंग क्षेत्र में एक और आग की घटना घटी, जिसमें एक कार और चार मोटरसाइकिल जलकर खाक हो गए। हालांकि, इस घटना में भी किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं आई।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!