Edited By Parveen Kumar,Updated: 26 Dec, 2023 06:32 AM
![massive fire broke out in patlikuhal forest area of kullu](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2023_12image_06_32_06641400020-ll.jpg)
हिमाचल प्रदेश के कुल्लू के पतलीकूहल वन क्षेत्र में आज तड़के भीषण आग लग गई। एएनआई द्वारा साझा किए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि आग वन क्षेत्र में धू-धूकर जल रही है।
नेशनल डेस्क : हिमाचल प्रदेश के कुल्लू के पतलीकूहल वन क्षेत्र में आज तड़के भीषण आग लग गई। एएनआई द्वारा साझा किए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि आग वन क्षेत्र में धू-धूकर जल रही है।
आग बेहद भीषण मालूम पड़ रही है। फिलहाल किसी भी जान-माल के नुकसान के बारे में कोई जानकारी नहीं है।