Edited By Rohini Oberoi,Updated: 13 Feb, 2025 12:44 PM
![massive fire in food processing factory in kolhapur](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_12_43_381725422mhaaaaaaaaaaaa-ll.jpg)
महाराष्ट्र के सांगली जिले के नेर्ले में पुणे-बेंगलुरु नेशनल हाईवे 48 पर स्थित एक निजी कंपनी की फूड प्रोसेसिंग फैक्ट्री में आज सुबह करीब 6 बजे भीषण आग लग गई। इस आग में करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ है।
नेशनल डेस्क। महाराष्ट्र के सांगली जिले के नेर्ले में पुणे-बेंगलुरु नेशनल हाईवे 48 पर स्थित एक निजी कंपनी की फूड प्रोसेसिंग फैक्ट्री में आज सुबह करीब 6 बजे भीषण आग लग गई। इस आग में करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ है।
कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू
आग की लपटें इतनी तेज थीं कि मौके पर छह दमकल गाड़ियां पहुंचीं और दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग लगने के कारण का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है।
कंपनी में तैयार होते थे एक्सपोर्ट क्वालिटी प्रोडक्ट्स
वहीं कंपनी के अधिकारियों के अनुसार यह फूड प्रोसेसिंग यूनिट निर्यात योग्य खाद्य पदार्थ तैयार करती थी जिनमें पल्प, कैंडी, ब्राइन और सॉस जैसे उत्पाद शामिल थे। इस यूनिट को हाल ही में अत्याधुनिक तकनीकों से अपग्रेड किया गया था जिससे आग के कारण हुए नुकसान का आंकड़ा और बढ़ गया है।
आसपास के इलाकों में धुआं फैलने से परेशानी
आग की लपटों और धुएं के कारण आसपास के इलाके में भी परेशानी हुई। खासकर स्थानीय लोगों और हाईवे पर सफर कर रहे यात्रियों को सांस लेने में कठिनाई हुई।
आग लगने के कारणों की जांच जारी
अधिकारियों ने बताया कि आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है और जल्द ही विस्तृत रिपोर्ट सामने आएगी। प्रशासन ने इस हादसे को गंभीरता से लिया है और सुरक्षा मानकों की समीक्षा की जाएगी ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।