Edited By Radhika,Updated: 07 Mar, 2025 02:46 PM

बरसाना में होली की कार्यक्रम का भव्य शुभारंभ हो गया है। मथुरा नगरी रंगों में पूरी तरह डूब चुकी है। इस मौके पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी बरसाना पहुंचे। पहले दिन यहां लड्डू होली का आयोजन किया गया, जबकि कल यानि की दूसरे दिन लठमार होली खेली जाएगी।
नेशनल डेस्क: बरसाना में होली की कार्यक्रम का भव्य शुभारंभ हो गया है। मथुरा नगरी रंगों में पूरी तरह डूब चुकी है। इस मौके पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी बरसाना पहुंचे। पहले दिन यहां लड्डू होली का आयोजन किया गया, जबकि कल यानि की दूसरे दिन लठमार होली खेली जाएगी। सीएम योगी ने भी बरसाना में होली भी खेली। श्री राधा बिहारी इंटर कॉलेज से एक वीडियो सामने आया, जिसमें मुख्यमंत्री योगी भक्तों पर पुष्पवर्षा करते हुए दिख रहे हैं।
<
>
सीएम योगी बोले-
सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस अवसर पर कहा, "महाकुंभ के भव्य आयोजन के बाद आज मैं होली की शुभकामनाएं देने और राधा रानी के चरणों में नमन करने बरसाना आया हूं। हमारी ब्रजभूमि भारत के सनातन धर्म की पवित्र भूमि है, और यह हमारे लिए गर्व की बात है कि बाबा विश्वनाथ का धाम काशी, राम की पावन जन्मभूमि अयोध्या, और श्री कृष्ण की जन्मभूमि मथुरा, वृंदावन और बरसाना उत्तर प्रदेश में स्थित हैं।" इस रंगोत्सव के दौरान, लाखों श्रद्धालु और पर्यटक रंगों की इस खुशी में शरीक हो रहे हैं, जो पूरे ब्रज क्षेत्र की सांस्कृतिक और धार्मिक महिमा को और भी बढ़ा रहा है।
>
चौथी बार बरसाना पहुंचे सीएम-
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चौथी बार बरसाना पहुंचे हैं। वह यहां होली के मौके पर लड्डू होली में शामिल हुए। सेवायत मोंटू गोस्वामी ने बताया कि राधा रानी की पूजा अर्चना के दौरान भोग के लिए 11 किलो का लड्डू तैयार किया गया है। इस अवसर पर प्रशासन ने सीएम के आगमन को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं।
लड्डू होली में 20 कुंतल लड्डुओं की वर्षा-
बरसाना में प्रेम और मिठास के बीच अबीर और गुलाल में सराबोर लड्डू होली का आयोजन हुआ। इस मौके पर 20 कुंतल बूंदी के लड्डुओं की वर्षा की गई, जिसे श्रद्धालु लूटने के लिए उतावले हुए। फाल्गुन मास की शुक्ल पक्ष की अष्टमी को लड्डू होली का आयोजन होता है, जो यहां हर साल धूमधाम से मनाया जाता है।
स्थानीय हलवाई बबलू शर्मा ने बताया कि लड्डू होली के लिए उन्होंने 10 कुंतल लड्डू तैयार किए हैं और कुछ अतिरिक्त लड्डू भी तैयार हो रहे हैं। सेवायत मोंटू गोस्वामी ने बताया कि इस खास दिन पर करीब दस कुंतल अबीर और गुलाल भी भक्तों पर उड़ाया जाएगा।