इस खिलाड़ी ने बनाया नया वर्ल्ड रिकॉर्ड, 62 साल की उम्र में किया इंटरनेशनल क्रिकेट डेब्यू

Edited By Parminder Kaur,Updated: 17 Mar, 2025 11:42 AM

matthew brownlee international debut 62 years age

अक्सर देखा जाता है कि इंटरनेशनल क्रिकेट में खिलाड़ी 40 की उम्र के आसपास रिटायर हो जाते हैं, लेकिन हाल ही में एक ऐसा खिलाड़ी सामने आया है, जिसने 62 साल की उम्र में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू कर नया रिकॉर्ड बनाया है। जिस उम्र में लोगों के लिए...

नेशनल डेस्क. अक्सर देखा जाता है कि इंटरनेशनल क्रिकेट में खिलाड़ी 40 की उम्र के आसपास रिटायर हो जाते हैं, लेकिन हाल ही में एक ऐसा खिलाड़ी सामने आया है, जिसने 62 साल की उम्र में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू कर नया रिकॉर्ड बनाया है। जिस उम्र में लोगों के लिए सामान्य गतिविधियों को करना भी मुश्किल हो जाता है। उस उम्र में क्रिकेट का मैदान छोड़कर इस खिलाड़ी ने यह साबित कर दिया कि खेल की कोई उम्र नहीं होती।

कौन हैं ये खिलाड़ी?

रिपोर्ट के अनुसार, 10 मार्च को कोस्टा रिका और फॉकलैंड आइसलैंड के बीच एक टी20 मैच खेला गया। इस मैच में मैथ्यू ब्राउनली नाम के खिलाड़ी ने 62 साल की उम्र में अपना इंटरनेशनल क्रिकेट डेब्यू किया। इस डेब्यू के साथ मैथ्यू ब्राउनली ने सबसे उम्रदराज इंटरनेशनल क्रिकेटर बनने का रिकॉर्ड बनाया। इससे पहले यह रिकॉर्ड उस्मान गोकर के पास था।

मैथ्यू ब्राउनली ने अब तक तीन टी20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने बल्लेबाजी करते हुए केवल 6 रन बनाए हैं। इसके अलावा उन्होंने एक ओवर भी डाला है, लेकिन गेंदबाजी करते हुए उन्हें अब तक कोई विकेट नहीं मिला है।

उस्मान गोकर का रिकॉर्ड तोड़ा

2019 में इलफोव काउंटी में खेले गए एक टी20 इंटरनेशनल मैच में उस्मान गोकर ने 59 साल की उम्र में डेब्यू किया था। उस्मान गोकर ने तुर्की की ओर से यह मैच खेला था। वहीं अगर भारतीय क्रिकेटरों की बात करें तो रुस्तमजी जमशेदजी ने 41 साल की उम्र में भारत के लिए अपना टेस्ट डेब्यू किया था। वे भारत के सबसे उम्रदराज खिलाड़ी थे, जिन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!