Edited By Radhika,Updated: 06 Mar, 2025 01:23 PM

Ind Vs Aus मैच में क्रिकेटर मोहमम्द शम्मी के एनर्जी ड्रिंक पीने पर बरेली के मौलाना भड़क गए। उन्होंने कहा कि शमी ने रमजान में रोजा नहीं रखा और वह ऑस्ट्रेलिया के साथ मैच के दौरान ग्राउंड पर जूस या एनर्जी ड्रिंक पीते हुए नजर आए थे।
नेशनल डेस्क: Ind Vs Aus मैच में क्रिकेटर मोहमम्द शम्मी के एनर्जी ड्रिंक पीने पर बरेली के मौलाना भड़क गए। उन्होंने कहा कि शमी ने रमजान में रोजा नहीं रखा और वह ऑस्ट्रेलिया के साथ मैच के दौरान ग्राउंड पर जूस या एनर्जी ड्रिंक पीते हुए नजर आए थे। मौलानाओं का कहना है कि शमी ने जानबूझकर रोजा नहीं रखा, जो कि इस्लाम में गुनाह माना जाता है। शरीयत के हिसाब से वह मुजरिम हैं।
वायरल हुआ था वीडियो-
आपको बता दें कि दुबई में खेले गए एक मैच के दौरान शमी का जूस पीते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इसके बाद बरेली के मौलानाओं ने आपत्ति जताई। All India Muslim Jamaat के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने एक बयान जारी किया, जिसमें उन्होंने कहा, "इस्लाम में रोजा रखना फर्ज है। अगर कोई शख्स जानबूझकर रोजा नहीं रखता है तो वह गुनाहगार है। मोहम्मद शमी ने जानबूझकर रोजा नहीं रखा, जो कि उनके लिए एक बड़ा गुनाह है।"

मौलाना ने कहा-
मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने मोहम्मद शमी को लेकर कहा कि उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए था। उन्होंने शमी को हिदायत देते हुए कहा, "शमी को इस्लाम के नियमों का पालन करना चाहिए। वह क्रिकेट और अन्य खेल भी खेल सकते हैं, लेकिन जो जिम्मेदारियां अल्लाह ने हमें दी हैं, उन्हें भी निभाना जरूरी है। शमी को यह समझना चाहिए और अपने गुनाहों के लिए अल्लाह से माफी मांगनी चाहिए।"
जानकारी के लिए बता दें कि यह मामला उस समय उजागर हुआ जब Ind Vs Aus मैच के दौरान की मोहमम्द शम्मी की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई। इसमें वो एक एनर्जी ड्रिंक पीते हुए नज़र आ रहे थे। मौलानाओं ने इसे गलत करार दिया और कहा कि रमजान के दौरान रोजा न रखना इस्लाम के खिलाफ है। इसके बाद मौलानाओं ने शमी को नसीहत देना शुरू कर दिया।