Edited By Pardeep,Updated: 26 Aug, 2024 10:24 PM
उत्तर प्रदेश में फिरोजाबाद जिले के रसूलपुर क्षेत्र में एक मौलवी और उसके दो भाइयों के खिलाफ बालिका के साथ दुष्कर्म किये जाने का मामला प्रकाश में आया है।
नेशनल डेस्कः उत्तर प्रदेश में फिरोजाबाद जिले के रसूलपुर क्षेत्र में एक मौलवी और उसके दो भाइयों के खिलाफ बालिका के साथ दुष्कर्म किये जाने का मामला प्रकाश में आया है।
पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर हिमांशु कुमार ने सोमवार को बताया कि क्षेत्र निवासी एक लड़की मौलवी मुसई यूव से उर्दू और अरबी पढ़ाने के लिए जाती थी। परिजनों के मुताबिक 21 अगस्त को मौलवी लड़की को बहला फुसलाकर कहीं ले गया। परिजनों ने लड़की को तलाश करने के बाद इसकी सूचना उन्होंने पुलिस को दी थी।
रविवार को लड़की घर आ गई है। लड़की ने बताया कि मौलवी उसको बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया और उसने एवं उसके दो भाइयों द्वारा उसके साथ दुष्कर्म किया। पुलिस ने पीड़ति लड़की के बयान दर्ज करा कर मेडिकल जांच कराई है। शिकायत के आधार पर रिपोटर् दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है।