‘सर्वाेत्तम वोटर शिक्षा और जागरूकता मुहिम- 2024’ के लिए मीडिया ऐवार्डों का ऐलान

Edited By Archna Sethi,Updated: 03 Dec, 2024 06:20 PM

media awards announced for best voter education and awareness campaign  2024

‘सर्वाेत्तम वोटर शिक्षा और जागरूकता मुहिम- 2024’ के लिए मीडिया ऐवार्डों का ऐलान


चंडीगढ़, 3 दिसंबरः (अर्चना सेठी) भारत निर्वाचन आयोग ने 2024 के दौरान वोटर शिक्षा और चुनाव जागरूकता को उत्साहित करने के लिए मीडिया हाऊसों के शानदार यत्नों को मान्यता देने के मद्देनज़र विशेष मीडिया ऐवार्डों का ऐलान किया है।

यह पुरस्कार उन मुहिमों को सम्मान के तौर पर दिए जाएंगे जिन्होंने वोटिंग प्रक्रिया, मतदान सम्बन्धित ‘आई. टी. ऐपलीकेशनों और अन्य मुख्य चुनाव विषयों के बारे जागरूकता पैदा करके वोटरों की भागीदारी बढ़ाने में महत्वपूर्ण योगदान डाला है। पुरस्कार, एक प्रशंसा पत्र और मोमैंटो के रूप में होंगे, जोकि राष्ट्रीय वोटर दिवस, 25 जनवरी, 2025 को दिए जाएंगे।

पंजाब के मुख्य चुनाव अधिकारी सिबिन सी ने बताया कि यह पुरस्कार चार श्रेणियों, प्रिंट मीडिया, टैलिविज़न, रेडियो और ऑनलाईन/ सोशल मीडिया को दिए जाएंगे। उन्होंने ज़ोर देकर कहा कि इन पुरस्कारों का मूल्यांकन वोटर जागरूकता मुहिमों की क्वालिटी, पेश की गई जानकारी की भरोसे योग्यता और मुहिम की तरफ से कवर किये दायरे पर आधारित होगा।

भारत निर्वाचन आयोग के पत्र अनुसार, ‘‘ हम ऐसीं मुहिमों की तलाश कर रहे हैं जो निष्पक्ष मतदान की महत्ता को प्रभावी ढंग से उजागर करने, आई. टी. नवीनताओं के योग्य प्रयोग और भ्रामक जानकारी से निपटने के साथ-साथ जन जागरूकता पर सकारात्मक प्रभाव डालती हों।

एक प्रवक्ता की तरफ से हरेक श्रेणी के लिए मुख्य शर्तों के बारे विस्तार में जानकारी दी गई है-

’प्रिंट मीडिया: ऐंटरियां भेजते समय किये गए काम का पूरा विवरण, प्रकाशित लेखों की संख्या, कुल प्रिंट एरिया और जन भागीदारी सम्बन्धी गतिविधियां शामिल होनीं चाहिए। सम्बन्धित लेखों की एक साफ्ट कापी, वैब लिंक या हार्ड कापी भी प्रदान की जाये।’

 

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!