Edited By Parminder Kaur,Updated: 16 Aug, 2024 10:26 AM
मेडिकल स्टूडेंट्स के मानसिक स्वास्थ्य और उनकी भलाई के लिए बनाई गई टास्क फोर्स ने अपनी रिपोर्ट नैशनल मेडिकल कमिशन (NMC) को सौंप दी है। रिपोर्ट में बताया गया है कि मेडिकल छात्रों को डिप्रेशन, एंग्जाइटी और स्ट्रेस का सामना करना पड़ रहा है। इस समस्या से...
नेशनल डेस्क. मेडिकल स्टूडेंट्स के मानसिक स्वास्थ्य और उनकी भलाई के लिए बनाई गई टास्क फोर्स ने अपनी रिपोर्ट नैशनल मेडिकल कमिशन (NMC) को सौंप दी है। रिपोर्ट में बताया गया है कि मेडिकल छात्रों को डिप्रेशन, एंग्जाइटी और स्ट्रेस का सामना करना पड़ रहा है। इस समस्या से निपटने के लिए टास्क फोर्स ने कई महत्वपूर्ण सिफारिशें की हैं, जो निम्नलिखित अनुसार है:
हर हफ्ते एक दिन की छुट्टी (वीकली ऑफ) देना।
पांच दिन 10-10 घंटे की ड्यूटी का समय तय करना।
परिवार के पास जाने के लिए 10 दिन की छुट्टी हो।
सप्लीमेंटरी एग्जाम फिर से शुरू करने की सिफारिश।
इन सुझावों के जरिए टास्क फोर्स का उद्देश्य है कि मेडिकल छात्रों को बेहतर मानसिक स्वास्थ्य और कामकाजी संतुलन मिले।
यह भी पढ़े: इसरो ने श्रीहरिकोटा से SSLV रॉकेट लॉन्च किया, EOS-08 सैटेलाइट को भेजा
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने शुक्रवार को श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन स्पेस सेंटर से स्मॉल सैटेलाइट लॉन्च व्हीकल (SSLV) का अंतिम रॉकेट लॉन्च किया। यह रॉकेट सुबह 9:19 बजे प्रक्षिप्त किया गया। SSLV की यह तीसरी और आखिरी डेवलपमेंटल फ्लाइट है, जिसके सफलतापूर्वक लॉन्च होने के बाद यह रॉकेट पूरी तरह से तैयार माना जाएगा। इसके माध्यम से ISRO छोटे सैटेलाइट्स को कम लागत में अंतरिक्ष में भेज सकेगा।
इस बार SSLV अपने साथ EOS-08 सैटेलाइट को लेकर गया है। EOS-08 सैटेलाइट का मुख्य उद्देश्य धरती की तस्वीरें लेना और मौसम की जानकारी प्रदान करना है। यह सैटेलाइट 24 घंटे धरती की तस्वीरें खींचेगा, जो आपदा प्रबंधन, पर्यावरण निगरानी और सुरक्षा में सहायक होगी।