Edited By Anu Malhotra,Updated: 22 Mar, 2025 07:04 PM

मेरठ में एक दिल दहला देने वाली हत्या की वारदात सामने आई है, जहां मुस्कान और साहिल ने मिलकर सौरभ राजपूत को बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया। इस घिनौनी हत्या को लेकर पुलिस के हाथ कई चौंकाने वाले सुराग लगे हैं। इन दोनों ने सौरभ की हत्या करने के लिए पूरी...
नेशनल डेस्क: मेरठ में एक दिल दहला देने वाली हत्या की वारदात सामने आई है, जहां मुस्कान और साहिल ने मिलकर सौरभ राजपूत को बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया। इस घिनौनी हत्या को लेकर पुलिस के हाथ कई चौंकाने वाले सुराग लगे हैं। इन दोनों ने सौरभ की हत्या करने के लिए पूरी तरह से योजनाबद्ध तरीके से कई सामान खरीदे थे, जिनमें नींद का इंजेक्शन, ड्रम, मुर्गा काटने वाला चाकू और सीमेंट जैसे चीजें शामिल थीं। इन सामानों की खरीददारी उन्होंने अपने घर के पास की दुकानों से की थी, और पुलिस अब उन दुकानदारों से पूछताछ कर रही है।
नींद की दवा से लेकर ड्रम तक:
जांच में यह बात सामने आई है कि मुस्कान ने गूगल से नींद के इंजेक्शन और दवाइयों के बारे में सर्च किया था। इसके बाद उसने डॉक्टर के पर्चे पर लिखाकर ये दवाइयां खरीदी थीं। पुलिस ने खैरनगर के उस मेडिकल स्टोर के संचालक से पूछताछ शुरू कर दी है और डॉक्टर का बयान भी दर्ज किया जा रहा है। इसके अलावा, ड्रम की खरीदारी भी मुस्कान और साहिल ने मेरठ के घंटाघर क्षेत्र के एक दुकान से की थी, जहां से ड्रम खरीदा गया था और सौरभ का शव उसमें बंद किया गया था।
मुर्गा काटने वाला चाकू और ब्लीच का इस्तेमाल:
सौरभ की हत्या मुर्गा काटने वाले चाकू से की गई थी, जो मुस्कान और साहिल ने मेरठ की शारदा रोड पर स्थित एक दुकान से खरीदी थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों ने दो चाकू खरीदे थे। इसके बाद, सौरभ के शव के टुकड़े करने के बाद खून से बाथरूम गंदा हो गया, जिसे साफ करने के लिए दोनों ने ब्लिंकिट से ब्लीच ऑनलाइन मंगवाया था।
मुस्कान की साजिश:
मुस्कान ने इस हत्या को इतनी चालाकी से अंजाम दिया कि वह खुद सौरभ की मौत को एक और मोड़ देना चाहती थी। उसने सौरभ के नाम पर एक फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट भी बना लिया था, और उसमें मैसेज लिखकर यह दिखाने की कोशिश की कि "मुझे मेरे मां-बाप मारना चाहते थे"। इस मैसेज से वह हत्या का आरोप सौरभ के माता-पिता पर लगाना चाहती थी।
पुलिस अभी इस मामले की गहरी छानबीन कर रही है और कई महत्वपूर्ण खुलासों की संभावना जताई जा रही है। इस मामले में पुलिस ने कई लोगों से पूछताछ की है और आने वाले दिनों में और भी चौंकाने वाले तथ्यों का खुलासा हो सकता है।