Meerut Murder Case: एक ही परिवार के 5 लोगों की गला रेतकर हत्या, बोरे में पैक कर शवों को बेड बॉक्स में छिपाया

Edited By rajesh kumar,Updated: 10 Jan, 2025 02:01 PM

meerut murder case 5 members same family murdered slitting throats

मेरठ के लिसाड़ी थाना क्षेत्र स्थित सोहेल गार्डन में एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या कर उनके शव बोरे में बंद कर बेड में छिपा दिए गए थे। पूरा परिवार बुधवार से लापता था, और गुरुवार रात साढ़े नौ बजे उनके शव एक कमरे में मिले। पुलिस ने इस मामले में...

नेशनल डेस्क: मेरठ के लिसाड़ी थाना क्षेत्र स्थित सोहेल गार्डन में एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या कर उनके शव बोरे में बंद कर बेड में छिपा दिए गए थे। पूरा परिवार बुधवार से लापता था, और गुरुवार रात साढ़े नौ बजे उनके शव एक कमरे में मिले। पुलिस ने इस मामले में शुक्रवार को दो लोगों को हिरासत में लिया है। 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) विपिन ताडा ने बताया, ‘‘मृतक महिला के परिजनों की शिकायत के आधार पर तीन नामजद आरोपियों और कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। दो नामजद संदिग्धों और कई अन्य को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है।''

यह भी पढ़ें:
पत्नी का दोस्तों से करवाता था रेप, फिर सऊदी अरब में बैठकर देखता था वीडियो... गर्भवती हुई पीड़िता    

पुलिस ने बताया कि घटना बृहस्पतिवार की रात को तब सामने आई जब लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के घनी आबादी वाले सुहैल गार्डन मोहल्ले में एक घर में पति-पत्नी के शव चादर में लिपटे हुए मिले, जबकि उनके तीन बच्चों के शव पलंग के सामान रखने वाले बक्से में पाए गए। ताडा ने बताया कि एक नामजद संदिग्ध फरार है और उसे गिरफ्तार करने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘‘सभी सबूत जुटाए जा रहे हैं और जल्द ही मामले के सुलझ जाने की उम्मीद है।''

गर्दन पर धारदार हथियार से काटे जाने के निशान
मृतकों की पहचान मोइन उर्फ ​​मोइनुद्दीन (52), उसकी पत्नी आसमां (45) और उनकी बेटियों अफ्शां (8), अजीजा (4) और अदीबा (1) के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि बच्चों के शव बोरियों में भरकर पलंग में, सामान रखने वाले बक्से में छिपाए गए थे। सभी पीड़ितों के सिर पर गहरी चोटें थीं और गर्दन पर धारदार हथियार से काटे जाने के निशान थे। लिसाड़ी गेट पुलिस के मुताबिक, आसमां के भाई शमीम ने देर रात औपचारिक शिकायत दर्ज कराई। उसने आसमां की छोटी देवरानी नजराना और उसके दो भाइयों पर संदिग्ध हत्याओं में शामिल होने का आरोप लगाया।

घटना की वजह पुरानी दुश्मनी हो सकती है- एसएसपी
एसएसपी ने बृहस्पतिवार रात अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ अपराध स्थल का दौरा किया। उन्होंने कहा कि जब स्थानीय लोगों और पड़ोसियों ने शाम को घर को देखा तो वह बाहर से बंद था। ताडा ने संवाददाताओं को बताया, ‘‘छत के रास्ते घर में घुसने के बाद, उन्हें शव मिले। जिस तरह से घर को बंद किया गया था, उससे लगता है कि अपराध में शामिल व्यक्ति परिवार का कोई परिचित हो सकता है।'' एसएसपी ने कहा कि प्रारंभिक जाँच से पता चलता है कि घटना की वजह पुरानी दुश्मनी हो सकती है। उन्होंने कहा, ‘‘विस्तृत जाँच चल रही है।''

फोरेंसिक टीम एविडेंस एकत्र कर रहे
उन्होंने बताया कि मृतकों में से एक के पैर चादर से बंधे हुए पाए गए। उन्होंने कहा कि फोरेंसिक टीम और वरिष्ठ अधिकारी साक्ष्य एकत्र कर रहे हैं। परिवार हाल ही में इस क्षेत्र में आया था और पुलिस अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए उनकी पृष्ठभूमि की जाँच कर रही है। ताडा ने कहा कि पेशे से मैकेनिक मोइन और आसमां बुधवार से लापता थे। पुलिस के अनुसार, मोइन के भाई सलीम ने सबसे पहले इस भयावह दृश्य को देखा, जब वह अपने भाई के बारे में चिंतित हो कर परिवार को देखने गया था। सलीम अपनी पत्नी के साथ मोइन के घर पहुंचा। कई बार दरवाजा खोलने की असफल कोशिशों के बाद वे लोग पड़ोसियों की मदद से जबरन अंदर घुसे, जहां उन्हें शव मिले।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!