मेरठ की 'Killer Wife' मुस्कान और इंस्पेक्टर का किसिंग वीडियो वायरल, अब 'रोमांस' पर हुआ बड़ा खुलासा

Edited By Anu Malhotra,Updated: 31 Mar, 2025 03:23 PM

meerut murder case fake video nspector ramakant pachauri muskaan

मेरठ के सौरभ हत्याकांड के बाद एक नया विवाद सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसने सच्चाई और फेक वीडियो के बीच भ्रम पैदा कर दिया है। एक फर्जी किसिंग वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें इंस्पेक्टर रमाकांत पचौरी और मुस्कान को रोमांटिक तरीके से...

नेशनल डेस्क:  मेरठ के सौरभ हत्याकांड के बाद एक नया विवाद सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसने सच्चाई और फेक वीडियो के बीच भ्रम पैदा कर दिया है। एक फर्जी किसिंग वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें इंस्पेक्टर रमाकांत पचौरी और मुस्कान को रोमांटिक तरीके से किस करते हुए दिखाया गया है। इस वीडियो को एआई तकनीक की मदद से बनाया गया था, और इसे इंस्टाग्राम पर 'प्रियांशु रॉक्स' नामक अकाउंट से पोस्ट किया गया। इस वीडियो में दोनों के बीच के कथित 'रोमांस' को दिखाया गया, जो पूरी तरह से झूठा और गलत था।

यह वीडियो देखकर लोगों में भ्रम की स्थिति बन गई, लेकिन पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए इस वीडियो को फर्जी और मनगढ़ंत करार दिया। इस तरह के वीडियो से पुलिस  की छवि को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की गई थी। पुलिस ने वीडियो बनाने और वायरल करने वाले के खिलाफ कार्रवाई का एक्शन लिया और आरोपी की जल्द गिरफ्तारी की योजना बनाई है।
 
बता दें कि आजकल सोशल मीडिया पर डीपफेक तकनीक का इस्तेमाल करके वास्तविकता को तोड़-मरोड़ कर पेश किया जा सकता है, जिससे सच्चाई और झूठ के बीच अंतर करना मुश्किल हो जाता है। पुलिस ने इस फर्जी वीडियो के आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई करने की चेतावनी दी है और सच्चाई के सामने आने तक इस पर लगातार नजर रखने का भरोसा जताया है।

गौरतलब है कि मुस्कान ने 3 मार्च को पति सौरभ की निर्मम हत्या कर दी। इस हत्याकांड को और भी घिनौना बनाते हुए, शव को सिर से धड़ अलग कर दिया गया और हाथों को कलाई से काटा गया। हत्या के बाद सौरभ के शरीर को नीले ड्रम में भरकर सीमेंट का घोल डाला गया, ताकि सबूत न मिल सकें। हत्या के बाद मुस्कान और साहिल शिमला, मनाली, और कसोल जैसे पर्यटन स्थलों पर घूमने गए। 18 मार्च को मुस्कान ने सौरभ की हत्या का राज खोलते हुए सच्चाई से पर्दा उठाया, और परिजनों ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bangalore

Gujarat Titans

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!