Edited By Anu Malhotra,Updated: 20 Mar, 2025 02:54 PM

मेरठ में एक ऐसा हत्याकांड सामने आया है, जिसने क्राइम थ्रिलर को भी मात दे दी। एक पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने ही पति की निर्मम हत्या कर दी—लेकिन इस वारदात का सबसे खौफनाक पहलू यह था कि हत्या के बाद प्रेमी ने 24 घंटे तक कटा हुआ सिर और हाथ...
नेशनल डेस्क: मेरठ में एक ऐसा हत्याकांड सामने आया है, जिसने क्राइम थ्रिलर को भी मात दे दी। एक पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने ही पति की निर्मम हत्या कर दी—लेकिन इस वारदात का सबसे खौफनाक पहलू यह था कि हत्या के बाद प्रेमी ने 24 घंटे तक कटा हुआ सिर और हाथ अपने कमरे में छिपाकर रखा, जबकि पत्नी उसी बेड पर सोई, जिसके नीचे पति का धड़ छिपा था।
यह कोई गुस्से में किया गया अपराध नहीं था, बल्कि महीनों की प्लानिंग के बाद बड़ी ही चालाकी से अंजाम दिया गया मर्डर था। हत्या के बाद शव के टुकड़े-टुकड़े किए गए, सबूतों को मिटाने के लिए अलग-अलग ठिकानों की खोज की गई, और यहां तक कि दवाइयों व हथियारों की खरीदारी भी पहले से तय थी। पुलिस जांच में पता चला कि मुस्कान और साहिल ने नवंबर 2024 में ही सौरभ को रास्ते से हटाने की योजना बना ली थी। दोनों गांव-गांव घूमकर पता लगा रहे थे कि जानवरों के शव कहां दफनाए जाते हैं, ताकि हत्या के बाद सबूत मिटाया जा सके।
नींद की गोलियों से बेहोश कर की हत्या
22 फरवरी 2025 को मुस्कान ने डॉक्टर से डिप्रेशन की दवा लेने के बहाने नींद की गोलियां लिखवाईं। इसके बाद साहिल के साथ मिलकर शारदा रोड से मीट काटने वाले 800 रुपये के चाकू, 300 रुपये में उस्तरा और पॉली बैग खरीदे। 3 मार्च को सौरभ की हत्या से ठीक पहले, मुस्कान ने उसकी सब्जी में नींद की गोलियां मिला दीं। जब सौरभ बेहोश हो गया, तो मुस्कान ने साहिल को फोन कर घर बुलाया। दोनों ने मिलकर चाकुओं से ताबड़तोड़ वार कर उसकी हत्या कर दी।
सिर और हाथ अलग, धड़ अलग छिपाया
हत्या के बाद, साहिल ने सौरभ का सिर और हाथ काटकर अपने घर ले गया और 24 घंटे तक अपने कमरे में छिपाकर रखा। वहीं, मुस्कान ने सौरभ का धड़ बेड के बॉक्स में छिपा दिया और उसी बेड पर सोई। 5 मार्च को दोनों ने घंटाघर से एक ड्रम खरीदा, उसमें सौरभ के शव के टुकड़े भरे और ऊपर से सीमेंट व डस्ट डालकर उसे सील कर दिया।
एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह के अनुसार, मुस्कान पहले भी सौरभ की शराब में नींद की गोलियां मिला चुकी थी, लेकिन सौरभ ने उस वक्त शराब नहीं पी थी। तब जाकर उसने खाने में गोलियां मिलाने की योजना बनाई।

2021 में तलाक तक पहुंची थी बात, लेकिन बेटी के लिए रह रहे थे साथ
तीन साल पहले, सौरभ ने मुस्कान और साहिल को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ लिया था, जिसके बाद उसने 2021 में तलाक के कागजात तैयार करवा लिए थे। लेकिन बाद में बेटी की खातिर दोनों ने साथ रहने का फैसला किया। इसके बावजूद, मुस्कान साहिल से मिलती रही।
इस खौफनाक हत्याकांड का खुलासा होते ही पुलिस ने मुस्कान और साहिल को गिरफ्तार कर लिया है। जांच जारी है, और पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि कहीं इस साजिश में और लोग तो शामिल नहीं थे।