Edited By Anu Malhotra,Updated: 27 Mar, 2025 03:57 PM

यूपी के मेरठ में हुए सौरभ राजपूत हत्याकांड ने एक बार फिर रिश्तों की सच्चाई और जघन्य अपराध की हदें पार कर दीं। सौरभ की पत्नी मुस्कान ने अपने प्रेमी साहिल शुक्ला के साथ मिलकर पहले से साजिश रचते हुए अपने पति को मौत के घाट उतार दिया। इस घटना के बाद से...
नेशनल डेस्क: यूपी के मेरठ में हुए सौरभ राजपूत हत्याकांड ने एक बार फिर रिश्तों की सच्चाई और जघन्य अपराध की हदें पार कर दीं। सौरभ की पत्नी मुस्कान ने अपने प्रेमी साहिल शुक्ला के साथ मिलकर पहले से साजिश रचते हुए अपने पति को मौत के घाट उतार दिया। इस घटना के बाद से रोज नए खुलासे सामने आ रहे हैं, जो इस सनसनीखेज हत्याकांड को और भी भयावह बना रहे हैं।
बताया जा रहा है कि मुस्कान ने सौरभ की हत्या की पूरी योजना पहले ही बना ली थी। इसके लिए उसने बाजार से 800 रुपये में दो चाकू खरीदे थे और इन चाकुओं से किस तरह हमला करना है, इसका अभ्यास भी किया था। 3 मार्च को मुस्कान ने सौरभ को बेहोश करने के लिए उसे नींद की दवा खिलाई, और जब वह गहरी नींद में सो गया, तब उसने अपने प्रेमी साहिल को घर बुलाया। दोनों ने मिलकर सौरभ पर चाकू से वार किया, फिर गला रेतकर सिर को धड़ से अलग कर दिया। इसके बाद शव के टुकड़े कर उन्हें सीमेंट और डस्ट से भरकर एक ड्रम में सील कर दिया।
मुस्कान और साहिल की यह वारदात तब सामने आई, जब मुस्कान के माता-पिता ने पुलिस को सूचना दी। पहले मुस्कान ने झूठ बोला कि सौरभ के परिवार ने उसकी हत्या कर दी, लेकिन बाद में उसने सच्चाई कबूल की। पुलिस ने मुस्कान और साहिल दोनों को गिरफ्तार कर लिया।
वहीं अब इस बीच मुस्कान ने जेल प्रशासन को एक पत्र लिखकर कहा कि उनका पूरा परिवार उनसे नाराज है। इसलिए वह उनकी कोई मदद नहीं करेंगे। यहां तक की मेरा मुकदमा भी कोई लड़ने नहीं आएगा। इसलिए मुझे सरकारी वकील की जरूरत है।