Technology: अब अंडा देगा आपके घर को दस साल तक बिजली, जानिए क्या है पूरी सच्चाई?

Edited By Rohini,Updated: 09 Jan, 2025 11:44 AM

meet the enron egg the world s first at home nuclear reactor

आजकल टेक्नोलॉजी एक के बाद एक नए चमत्कार पेश कर रही है। हाल ही में एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक अंडे को दिखाया गया है जो माइक्रो न्यूक्लियर रिएक्टर के जैसा काम करता है और दावा किया जा रहा है कि यह अंडा आपके घर में 10 साल तक बिजली की...

नेशनल डेस्क। आजकल टेक्नोलॉजी एक के बाद एक नए चमत्कार पेश कर रही है। हाल ही में एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक अंडे को दिखाया गया है जो माइक्रो न्यूक्लियर रिएक्टर के जैसा काम करता है और दावा किया जा रहा है कि यह अंडा आपके घर में 10 साल तक बिजली की आपूर्ति कर सकता है। तो आइए जानते हैं इस अंडे की पूरी सच्चाई और इसके काम करने के तरीके के बारे में।

क्या है Enron Egg?

यह अंडा "Enron Egg" नामक एक डिवाइस है जिसे न्यूक्लियर रिएक्टर के रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है। इसके बारे में दावा किया जा रहा है कि यह 10 साल तक लगातार बिजली पैदा कर सकता है। इसके ऊपर एक हुड होता है जिसके नीचे एक शक्तिशाली चिप लगी होती है। इसके साथ-साथ एक डिस्प्ले और कूलेंट के लिए हैवी वाटर पंप भी होता है।

PunjabKesari

 

Enron Egg के फीचर्स

यह डिवाइस एक एल्ब्यूमिन-कलर्ड और हीट रेसिस्टेंट डिवाइस है। इसमें रिएक्टर कोर और कूलेंट के लिए हैवी वाटर पंप दोनों होते हैं। इसके हुड के नीचे एक पावरफुल चिपसेट लगा है।

इस डिवाइस को लेकर दावा किया जा रहा है कि यह तीन प्रमुख क्षेत्रों में क्रांति ला सकता है - बिजली, स्वतंत्रता (Independence) और फ्रीडम (Freedom) इंडस्ट्री।

क्या यह सच में पावरफुल है?

हालांकि यह डिवाइस बहुत आकर्षक लग रहा है लेकिन इसकी सच्चाई बहुत भिन्न है। दरअसल यह Enron Egg एक पैरोडी प्रोडक्ट है और इसके पीछे की कहानी कुछ खास नहीं है।

PunjabKesari

 

Enron कंपनी की सच्चाई

Enron कंपनी का इतिहास कुछ खास अच्छा नहीं रहा। यह कंपनी 2001 में एक अकाउंटिंग धोखाधड़ी के स्कैंडल में फंसी थी जिसके कारण कंपनी ने बैंकप्टसी का सामना किया था। इस हादसे के बाद कंपनी की अकाउंटिंग फर्म "आर्थर एंडरसन" को बंद कर दिया गया था। अब इस कंपनी के नाम पर एक ऐसा प्रोडक्ट पेश किया जा रहा है जिसका असली उद्देश्य कुछ और हो सकता है।

 

 

बता दें कि इस वायरल वीडियो और Enron Egg को लेकर जितना दावा किया जा रहा है वह सब केवल एक मजाक या पैरोडी हो सकता है। यह डिवाइस सच में इतना पावरफुल नहीं है जैसा बताया जा रहा है। ऐसे फर्जी दावों से दूर रहना जरूरी है और किसी भी नए टेक्नोलॉजी या गैजेट को खरीदने से पहले उसकी सच्चाई की पुष्टि करना जरूरी है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!