Edited By Seema Sharma,Updated: 18 Mar, 2021 01:17 PM
अमेरिका के नए रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन इसी हफ्ते भारत दौरे पर आने वाले हैं। ऑस्टिन 19 से 21 मार्च को भारत दौरे के के दौरान भारतीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री एस जयशंकर और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल से मुलाकात करेंगे। ऑस्टिन पहले...
नेशनल डेस्क: अमेरिका के नए रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन इसी हफ्ते भारत दौरे पर आने वाले हैं। ऑस्टिन 19 से 21 मार्च को भारत दौरे के के दौरान भारतीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री एस जयशंकर और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल से मुलाकात करेंगे। ऑस्टिन पहले ऐसे अमेरिकी विदेश मंत्री हैं जिन्होंने अपनी पहली विदेश यात्रा के लिए भारत को शामिल किया है। ऑस्टिन इस दौरान राजनाथ सिंह और अजित डोभाल से आपसी सुरक्षा सहयोग,चीन और आतंकवाद समेत कई मुद्दों पर चर्चा करेंगे।
बता दें कि हाल ही में क्वाड (Quad) देशों के राष्ट्राध्यक्षों की बैठक हुई जिसमें पीएम नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने चीन को इशारों-इशारों में सख्त संदेश दिया था। पीएम मोदी ने बैठक में कहा था कि हम अपने लोकतांत्रिक मूल्यों और स्वतंत्र, खुले और समावेशी भारत-प्रशांत के प्रति हमारी प्रतिबद्धता से एकजुट हैं।