Edited By Ashutosh Chaubey,Updated: 07 Jan, 2025 12:47 PM
यह मुलाकात प्रधानमंत्री मोदी और सत्य नडेला के बीच भारत में AI के भविष्य के लिए एक सकारात्मक कदम साबित हो सकती है। दोनों नेताओं की साझा दृष्टि से भारत को AI के क्षेत्र में एक वैश्विक नेता बनाने में मदद मिलेगी, और इसके फायदे लाखों भारतीयों तक पहुंच...
नेशनल डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में माइक्रोसॉफ्ट के CEO सत्य नडेला से मुलाकात की, जिसमें दोनों नेताओं ने भारत में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के भविष्य पर चर्चा की। मुलाकात के बाद, सत्य नडेला ने पीएम मोदी के साथ एक फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की और भारत को AI-फर्स्ट बनाने की दिशा में एक साथ काम करने के लिए अपनी खुशी जाहिर की। यह मुलाकात भारत के टेक्नोलॉजी क्षेत्र में AI के महत्व को और बढ़ा रही है।
इनोवेशन और टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में साझी दृष्टि
प्रधानमंत्री मोदी और सत्य नडेला के बीच चर्चा का मुख्य विषय इनोवेशन, तकनीक और AI था। दोनों नेताओं ने भारत में AI को बढ़ावा देने के लिए अपनी प्रतिबद्धता जाहिर की। सत्य नडेला ने कहा कि वह भारत को AI के क्षेत्र में अग्रणी बनाने के लिए उत्साहित हैं और माइक्रोसॉफ्ट इस दिशा में भारतीय सरकार के साथ मिलकर काम करेगा, ताकि हर भारतीय को AI के लाभ मिल सकें।
डिजिटल इंडिया के विस्तार पर पीएम मोदी का दृष्टिकोण
प्रधानमंत्री मोदी ने माइक्रोसॉफ्ट के भारत में विस्तार और निवेश योजनाओं के बारे में भी बात की। उन्होंने कहा कि भारत के लिए यह एक बड़ा अवसर है, जहां तकनीकी विकास और AI के क्षेत्र में नया कीर्तिमान स्थापित किया जा सकता है। मोदी ने इस बात पर भी जोर दिया कि भारत को भविष्य में तकनीकी क्षेत्र में अग्रणी बनाने के लिए इनोवेशन और AI का विस्तार जरूरी है।
डिजिटल इंडिया के लिए लगातार साझेदारी
सत्य नडेला की यह मुलाकात भारत और माइक्रोसॉफ्ट के बीच साझेदारी को और मजबूत करती है। फरवरी 2024 में नडेला ने भारत का दौरा किया था और भारत के डिजिटल इंडिया अभियान की सराहना की थी। साथ ही 'कोड विदाउट बैरियर्स' कार्यक्रम के तहत भारत में 75,000 महिला डेवलपर्स के कौशल विकास की घोषणा की थी। इस पहल से भारत की महिलाओं को तकनीकी क्षेत्र में और अधिक अवसर मिलेंगे।
तेलंगाना में भी नडेला की मुलाकात और तकनीकी विकास
30 दिसंबर 2024 को सत्य नडेला ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव से मुलाकात की। इस दौरान, उन्होंने हैदराबाद को दुनिया का प्रमुख टेक्नोलॉजी हब बनाने के लिए राज्य सरकार को सहयोग देने का वादा किया। यह मुलाकात भारत के तकनीकी विकास की दिशा को और मजबूती प्रदान करती है