Edited By rajesh kumar,Updated: 13 Dec, 2024 04:29 PM
अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी के बाद सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ गई है। इस घटना को लेकर यूजर्स सोशल मीडिया पर खूब मजे ले रहे हैं और मजेदार मीम्स वायरल कर रहे हैं।
नेशनल डेस्क: साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन को हैदराबाद के संध्या थिएटर में 4 दिसंबर 2024 को हुई भगदड़ के मामले में गिरफ्तार किया गया है। इसके बाद उन्हें नामपल्ली कोर्ट के सामने पेश किया गया, जहां उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी के बाद सीएम रेवंत रेड्डी का कहना है कि कानून के सामने सभी समान हैं। मामले में भी वही कानूनी प्रक्रिया अपनाई जाएगी जो किसी और पर लागू होती है। वहीं, अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी के बाद सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ गई है। इस घटना को लेकर यूजर्स सोशल मीडिया पर खूब मजे ले रहे हैं और मजेदार मीम्स वायरल कर रहे हैं। आइए देखें लोगों के रिएक्शन...
सोशल मीडिया मीम्स की आई बाढ़
सोशल मीडिया पर लोगों ने इस घटना को लेकर मजाक भी बनाना शुरू कर दिया। अभिनेता फहाद फासिल, जो 'पुष्पा 2' में पुलिस अफसर का किरदार निभा रहे हैं, की तस्वीरें वायरल हो रही हैं। एक यूजर ने लिखा, 'जो काम फिल्म में नहीं कर पाया, वह असल जिंदगी में कर दिया!' वहीं, दूसरे यूजर ने लिखा- कितनी भी गुंडई कर लो अंत में तो भारतीय पुलिस ही जीतेगी पुष्पा।
ले भाई पुष्पा भाऊ भी गया
तीसरे यूजर ने लिखा-क्या अल्लू अर्जुन ने 'पुष्पा 2' के प्रमोशन के लिए यह योजना बनाई थी या उन्होंने अपने फैनबेस को कम आंका था? चौथे यूजर ने लिखा- ले भाई पुष्पा भाऊ भी गया।
बता दें कि, हैदराबाद के संध्या थिएटर में 4 दिसंबर 2023 को फिल्म 'पुष्पा 2: द रूल' की स्क्रीनिंग हो रही थी और उनके फैंस फिल्म देखने के लिए थिएटर में भारी संख्या में जमा हो गए थे। इस भगदड़ में एक महिला की मौत हो गई, जबकि उनका 9 साल का बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया। महिला का नाम रेवती था, जो अपने बेटे के साथ फिल्म देखने आई थीं। पुलिस के मुताबिक, रेवती का दम घुटने के कारण घटनास्थल पर ही निधन हो गया, जबकि उनका बेटा घायल हो गया और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया।
इसके बाद महिला के परिवार ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई और अल्लू अर्जुन, उनकी सुरक्षा टीम और थिएटर प्रबंधन के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। भारतीय दंड संहिता की धारा 105 और 118(1) के तहत आरोप लगाए गए हैं। पुलिस ने अल्लू अर्जुन को चिक्कड़पल्ली पुलिस स्टेशन से गिरफ्तार किया और उनसे पूछताछ की जा रही है। इस दुखद घटना के बाद अल्लू अर्जुन ने सोशल मीडिया पर शोक व्यक्त किया और पीड़ित परिवार को ₹25 लाख की सहायता देने का ऐलान किया।